नवादा में 200 लीटर शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त, दूसरी बाइक लेकर कारोबारी फरार

GridArt 20240103 143502944

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है. हालांकि पुलिस शराब को लेकर काफी अलर्ट हैं और शराब का निर्माण, परिवहन, भंडारण और बिक्री को लेकर कड़ी निगरानी कर रही है. इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है, वहीं एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. यह पुरा मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र का है।

नवादा में शराब जब्त

पुलिस ने हिसुआ के तुंगी पुल के पास से प्लास्टिक के बोरे में मोटरसाइकिल पर लदे 200 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. मामले को लेकर हिसुआ थाना एसआई सुनील सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप लेकर कारोबारी डिलीवरी के लिए लेकर जा रहे हैं, जिसको लेकर छापेमारी की गई।

एक बाइक लेकर कारोबारी फरार

बताया कि दो मोटरसाइकिल पर बोरा में दो-दो सौ लीटर शराब लेकर कारोबारी जा रहे थे. जब पुलिस ने पीछा किया तो एक मोटरसाइकिल पर सवार कारोबारी शराब लेकर भागने में सफल रहा, वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार कारोबारी 200 लीटर शराब और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले को लेकर हिसुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त बाइक के आधार पर वाहन मालिक का पता किया जा रहा है. पूरे मामले की छानबीन कर दोषियों को पकड़कर उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस 200 लीटर शराब और काले रंग का मोटरसाइकिल जब्त कर हिसुआ थाना लायी गई है. शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी और वाहन मालिक का पता किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई कर रही है.”- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.