पटना। बिहार ने एक बार फिर केंद्र सरकार से वन नेशन-वन टैरिफ (एक राष्ट्र-एक बिजली दर) की मांग की है। मंगलवार को दिल्ली में देशभर के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने यह मांग उठाई। बिहार से इस बैठक में सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हुए।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर हाल खट्टर की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्री ने बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुए कार्यों को गिनाया और कुछ लंबित परियोजनाओं की जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश में एक टैक्स जीएसटी लागू है। वन नेशन-वन इलेक्शन की ओर हम बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि देश में सभी राज्यों के लिए बिजली दर भी एक समान हो। बिहार यह मांग लंबे समय से कर रहा है, इसलिए केंद्र सरकार को वन नेशन-वन टैरिफ की ओर अविलंब सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। चूंकि बिहार को केंद्रीय बिजलीघरों से ही बिजली मिलती है, लेकिन बिहार को दूसरे राज्यों की तुलना में महंगी बिजली मिलती है। इसलिए कम से कम केंद्रीय बिजलीघरों से बिहार को एक दर पर ही बिजली मिलनी चाहिए।
बिहार के कई काम को देश ने अपनाया
राज्य में बिजली से संबंधित कार्यों का हवाला देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार के कई कार्यों का अनुशरण देश और अन्य राज्यों ने किया है। अभी प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लग रहे हैं। बिहार में सबसे अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर एक लंबी लकीर खींची है। देश के दर्जनभर राज्य बिहार आकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को देख चुके हैं।