बांका में खेत में धान रोपनी के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत, 7 घायल
बांका जिला के रजौन प्रखंड क्षेत्र के नरीपा गांव के पास सिसवा बांध के समीप एक खेत में धान रोपनी रही आठ महिला मजदूरों के ऊपर ठनका गिर गई. हादसे में एक महिला मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं अन्य सात महिला मजदूर घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए रजौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां सभी घायल का इलाज चल रहा है.
नरीपा गांव के समीप सिसवा बांध में आठ महिला धान रोपनी कर रही थी. इसी बीच बारिश के दौरान आफत बनकर ठनका गिर गया . ठनका की चपेट में आने से नरीपा गांव के श्रीधर शर्मा की पत्नी पातो देवी उम्र 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गई,वहीं नरीपा गांव की साथ अन्य महिला मजदूर भी घायल हो गई. सभी घायल महिलाओं को परिजनों व ग्रामीणों ने तत्काल रजौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों की मदद से धुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला की मौत हो गयी.
सूचना पर एसआई रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जहां परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पति श्रीधर शर्मा बेंगलुरु में मजदूरी करते है. मृतका अपने पीछे पति, दो पुत्र बाल्मीकि कुमार व सूरज कुमार तथा अविवाहित पुत्री लवली कुमारी को पीछे छोड़ गई है.
ठनका गिरने से घायल होने वाली महिलाओं में राजो देवी ,प्रेमा देवी , पारो देवी , प्रेमा देवी, प्रमिला देवी , बेबी देवी, मनोरमा देवी बताई जा रही है. सभी घायल नरीपा गांव के निवासी है. अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत आपदा विभाग की ओर से सहायतार्थ राशि दी जाएगी।
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.