9 अगस्त 2022 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी.इस बीच आज नीतीश–तेजस्वी की महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं.इस एक साल के कार्यकाल को सत्ताधारी महागठबंधन के नेता कई मायनों मे अहम मानतें हैं और युवाओं को लिए नौकरी एवं रोजगार के मुद्दे पर काम करने का दावा कर रहे हैं वहीं विपक्षी बीजेपी इस एक साल के कार्यकाल को जंगलराज एवं गुंडाराज जैसे शब्दों से नवाज रही है।
नीतीश-तेजस्वी सरकार के एक साल पूरे होने पर बयान राजद के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछले 1 साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नई नौकरियों के लिए पदों का सृजन हो रहा है. फिलहाल बिहार में लाखों शिक्षकों की बहाली की प्रकिया चल रही है.स्वास्थ्य, गृह विभाग एवं अन्य विभागों में रिक्तियां निकाली हैं और भर्ती के लिए प्रकिया चल रही है.नौकरी के साथ ही कमाई,पढाई,दवाई एवं सुनवाई के मुद्दे पर सरकार काम कर रही है.वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए नीतीश और लालू यादव की पहल से विपक्षी दलों के नेता एक मंच पा आ रहें हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की शानदार जीत होगी।
वहीं महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा बीजेपी के साथ काम करने में बहुत परेशानी थी. बीजेपी ने हमेशा समाज को विभाजित करने वाला मुद्दा उठाया था. बीजेपी के एजेंडा में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी. लिहाजा हमलोगों ने लालू जी के साथ सरकार बनाई और अभी बिहार में बहाली का बड़ा दौर चल रहा है. केंद्र सरकार पैसे देने से इनकार करती है.इसके बावजूद हम लोगों ने शानदार काम करके दिखाया है. लोकसभा चुनाव की सभी 40 सीटें बिहार में महागठबंधन जीतेगी।
1 साल पूरे होने पर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेंद्र राठौड़ ने कहा सरकार ने उम्मीद से बेहतर काम किया है. अभी बिहार में पौने दो लाख पदों पर टीचर की बहाली हो रही है. हमने 20 लाख लोगों की रोजगार की बात कही है जिसे हमारे सरकार पूरा करेगी।