50MP कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग तगड़ी प्रोसेसर के साथ OnePlus का 5G फ़ोन; जाने कीमत से लेकर सबकुछ

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Rear Design 1024x576 1

एक नया स्मार्टफ़ोन खरीदने की तयारी में हो तो इस नए स्मार्टफोन के बारे में जरूर जान लो. इस 5g फ़ोन का दाम हुआ है सस्ता। ऑनलाइन शॉपिंग जरने वाले ग्राहक इस दिल का फायदा उठा सकते है OnePlus का कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता – दरअसल, हम यहां OnePlus Nord CE 3 5G की बात कर रहे हैं। वनप्लस का यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज में आने वाला डिवाइस है। इसी के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन की कीमत को कम कर दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 2000 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 1000 रुपये कम हो गई है। कहां से कर सकते हैं खरीदारी – OnePlus Nord CE 3 5G के बेस मॉडल (8GB Ram+128GB Rom) की कीमत 26,999 रुपये से घटा कर 24,999 रुपये कर दी गई है वहीं OnePlus Nord CE 3 5G के टॉप मॉडल (12GB Ram+256GB Rom) की कीमत 28,999 रुपये से घटा कर 27,999 रुपये कर दी गई है। अमेजन से खरीदारी करते हैं तो OnePlus Nord CE 3 5G के दोनों ही मॉडल पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G बैंक ऑफर – ICICI Bank Credit Cards से OnePlus Nord CE 3 5G के टॉप मॉडल खरीदारी करते हैं तो 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से OnePlus Nord CE 3 5G के टॉप मॉडल की खरीदारी करते हैं तो 895 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। OneCard Credit Card से OnePlus Nord CE 3 5G के टॉप मॉडल की खरीदारी करते हैं तो 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। Canara Bank Master Card Debit Card से OnePlus Nord CE 3 5G की खरीदारी करते हैं तो 300 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G एक्सचेंज ऑफर

OnePlus Nord CE 3 5G के बेस मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर में 23,650 रुपये की अधिकतम बचत कर सकते हैं। OnePlus Nord CE 3 5G के टॉप मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर में 26,100 रुपये की अधिकतम बचत कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G के स्पेक्स प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 782G

मोबाइल प्लेटफॉर्म डिस्प्ले- 6.7 इंच 120 Hz AMOLED FHD+

रैम और स्टोरेज- 8GB Ram+128GB Rom,

12GB Ram+256GB Rom

कैमरा- 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा

बैटरी- 5000 mAh और

80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग

ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13.1 बेस्ड OxygenOS 13

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts