त्‍योहारी सीजन में 35 रुपये प्रति किलो खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगी प्याज, 840 मीट्रिक टन प्याज लेकर दिल्‍ली पहुंची दूसरी ट्रेन

7839e776d44ce2c2a3ae7f18473e6534 1948441381 jpg

त्‍योहारी सीजन में प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए नासिक से खरीदा गया 840 मीट्रिक टन प्याज दिल्ली-एनसीआर के लिए दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। आजादपुर मंडी में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए इसको उतारा जाएगा, जिसमें से आंशिक स्टॉक 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

किसानों से खरीदा गया 840 मीट्रिक टन प्याज
उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने 840 मीट्रिक टन प्याज किसानों से खरीदा है। नेफेड द्वारा खरीदा गया ये प्याज नई दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने बताया कि अजादपुर मंडी में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए इसको उतारा जाएगा।

35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध
मंत्रालय के मुताबिक आंशिक स्टॉक 35 रुपये प्रति840 किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये दिल्ली-एनसीआर में ट्रेन द्वारा प्याज का दूसरा थोक परिवहन है, इससे पहले एनसीसीएफ ने 20 अक्टूबर को कांडा एक्सप्रेस द्वारा 1,600 मीट्रिक टन प्याज किशनगंज स्टेशन पर लाया गया था। बाजार में समग्र उपलब्धता बढ़ाने के लिए अधिकांश प्याज आजादपुर मंडी के लिए जारी किया जाएगा जबकि स्टॉक का कुछ हिस्सा 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए जाएगा।

पहली बार रेल रैक द्वारा प्याज का थोक परिवहन
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि नासिक से 840 मीट्रिक टन प्याज लेकर एक और ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी। मंत्रालय ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में प्याज की समय पर विश्वसनीय और लागत प्रभावी डिलीवरी के लिए पहली बार रेल रैक द्वारा प्याज का थोक परिवहन अपनाया गया है। नैफेड ने इससे पहले नासिक से रेल रैक द्वारा 840 मीट्रिक टन प्याज भेजा था, जो 26 अक्टूबर को चेन्नई पहुंचा। मंत्रालय के मुताबिक नासिक से प्‍याज का एक और रेल रैक आज सुबह गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ है, जिसमें एनसीसीएफ द्वारा खरीदा गया 840 मीट्रिक टन प्याज है।

केंद्र ने बफर स्‍टॉक के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज खरीदा था

केंद्र सरकार ने इस वर्ष मूल्य स्थिरीकरण के तहत बफर स्‍टॉक के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज खरीदा था, जिसे 5 सितंबर से खुदरा बिक्री के जरिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम और देशभर की प्रमुख मंडियों में थोक बिक्री के माध्यम से भी इसे जारी करना शुरू कर दिया है। अब तक बफर स्‍टॉक से 1.40 लाख टन से अधिक प्याज नासिक और अन्य स्रोत केंद्रों से सड़क परिवहन द्वारा ट्रकों के जरिए उपभोग केंद्रों तक भेजा जा चुका है। एनसीसीएफ ने अपने प्याज निपटान में 22 राज्यों में 104 गंतव्यों को कवर किया है, जबकि नेफेड ने 16 राज्यों में 52 गंतव्यों को कवर किया है।

उल्लेखनीय है कि एनसीसीएफ और नेफेड एजेंसियों ने खुदरा उपभोक्ताओं को किफाय‍ती मूल्‍य 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज के वितरण के लिए सफल, केंद्रीय भंडार और रिलायंस रिटेल जैसी खुदरा श्रृंखलाओं के साथ भागीदारी की है। इसके अलावा खुदरा वितरण के लिए 9 राज्य सरकारों और सहकारी समितियों को 86,500 मीट्रिक टन प्याज आवंटित किया गया है। दरअसल थोक शिपमेंट से देशभर में ट्रकों द्वारा प्याज के निरंतर परिवहन में वृद्धि हुई है जबकि रेल रैक के जरिये पहली बार प्‍याज की आपूर्ति की जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.