राज्य के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज होगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मोबाइल एप तैयार किया है। इसकी शुरुआत 16 जुलाई से पटना जिले में होगी।
गौर हो कि इस मोबाइल एप पर स्कूल, प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों के अलग-अलग मॉडयूल बनाए गए हैं। संबंधित मॉड्यूल के तहत यू-डायस 2021-22 के आधार पर पहले शिक्षक प्रोफाइल से संबंधित सारे आंकड़ों की इंट्री होगी। फिर उनकी आईडी बनेगी। इसी से शिक्षक रोजाना हाजिरी बनाएंगे। इसमें विद्यार्थियों का भी पूरा डेटा होगा। शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने के बाद छात्रों की हाजिरी बनाएंगे। इसके लिए कक्षावार शिक्षक की आईडी बनेगी। उसी आईडी से फिर शिक्षक अपनी कक्षा में छात्र-छात्राओं की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज करेंगे।
स्कूलों में अगस्त से ऑनलाइन हाजिरी बनेगी
पटना जिले में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी। सभी स्कूल प्राचार्य को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर लॉग-इन करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शुरू होने के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बिहार चौथा राज्य जहां पर एप से बनेगी हाजिरी बिहार देश का चौथा राज्य होगा जहां के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। बिहार के पहले कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी बनाई जाती है। वहीं बिहार के निजी स्कूलों की बात करें तो एक भी स्कूल में ऑनलाइन हाजिरी न तो शिक्षकों की बनती है न ही छात्रों की दर्ज की जाती है।
16 जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी बनाने की व्यवस्था पटना से शुरू होगी
यू-डायस कोड से जुड़ेंगे तमाम स्कूल
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर यू-डायस के आंकड़ों के आधार पर स्कूल, प्राचार्य, शिक्षक और छात्र का मॉड्यूल अलग-अलग बनाया गया है। प्राचार्य पोर्टल पर लॉग-इन करेंगे। उनके बाद शिक्षकों की सूची पोर्टल पर आ जाएगी। प्राचार्य सभी शिक्षकों को यूजर आईडी और पासवर्ड देंगे जिससे वे हाजिरी बनाएंगे।
स्कूल परिसर में ही काम करेगा मोबाइल एप
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार, शिक्षक कहीं से भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर सकते। स्कूल परिसर में रहने पर ही एप काम करेगा। इसकी जानकारी राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के प्राचार्यों को दे दी गयी है।
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षक मॉड्यूल को अपडेट किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। 16 जुलाई से जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाएंगे। बाद में बच्चों की भी हाजिरी बनेगी।
-अमित कुमार, डीईओ पटना