देश में सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम बंद होंगे, गेमिंग कंपनियों पर ईडी की नजर

What to Look For in Betting Games 1000x563 1

सट्टे से जुड़े ऑनलाइन गेम के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कदम उठाने वाली है। केंद्र तीन तरह के ऑनलाइन खेलों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में है। इसके लिए केंद्र ने रूपरेखा तैयार कर ली है। अगर ऐसे खेल पर रोक लगती है तो सट्टा लगाने वालों और इनको संचालित करने वालों के लिए यह झटका होगा। केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में तीन प्रकार के ऑनलाइन खेल की अनुमति नहीं देंगे। पहला, खेल जो सट्टेबाजी में शामिल हैं। दूसरा, उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने वाले और तीसरा, जिनकी लत लगने की संभावना हो। अगर किसी गेम में इनमें से कोई एक भी कारक पाया जाता है तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नियमों को अधिसूचित किए जाने के 90 दिनों के भीतर एक स्व-नियामक संगठन का गठन किया जाएगा, जो ऑनलाइन खेलों को मंजूरी देने का फैसला लेगा।

गेमिंग कंपनियों पर ईडी की नजर

ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच में पिछले दिनों ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से जुड़े परिसरों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया, इनमें से कई विदेशों में पंजीकृत हैं और भारत से भी संचालित हैं। दिल्ली, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में इनके 25 ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

इन तीन प्रकार के गेम पर लगेगी पाबंदी

1. ऐसा कोई भी गेम जिसमें सट्टेबाजी शामिल हो

2. उपयोगकर्ता के लिए हानिकारक

3. जिनसे लत लगती हो

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.