इकलौते भाई की सड़क हादसे में हुई मौत, तीन बहनों की पलभर में छिन गई खुशियां, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में नेशनल हाईवे 68 पर बोर चारणान गांव की सरहद पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. युवक बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान उनकी बाइक सड़क पर खड़े डंपर में घुस गई. हादसे में मारे गए दोनों युवक चचेरे भाई थे. इनमें एक युवक तो तीन बहनों का इकलौता भाई था. बहरहाल धोरीमन्ना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
धौरीमन्ना पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार को हुआ था. उस समय बाइक पर सवार होकर दो युवक रामजी का गोल की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान उनकी बाइक सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से घुस गई. हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस से दोनों को धोरीमन्ना उप जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान भरत और पप्पूराम विश्नोई निवासी केरिया के रूप में हुई है. सूचना के बाद रामजी का गोल चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एक ही परिवार से दो चचेरे भाइयों की मौत की सूचना के बाद केरिया गांव ने मातम छा गया.
तीन बहनों का इकलौता भाई था भरत
जानकारी के अनुसार भरत तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता लालाराम की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है. हादसा टोल नाके के पास हुआ. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाईवे पर टोल नाके से आगे खड़े डंपर के पीछे रिफ्लेक्ट लाइट नहीं लगी हुई थी. वहीं सामने से वाहन आ जाने से उसकी लाइट की वजह से दोनों युवकों को सड़क किनारे खड़ा डंपर नहीं दिखा और वे उससे जा भिड़े. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.