Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गरीब ही मरता है शराब पीने से -जदयु विधायक गोपाल मंडल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 18, 2024
Gopak scaled

भागलपुर : बिहार में एक बार फिर ज़हरीली शराब से मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो चुका है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है इधर सत्तापक्ष के विधायक जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो ज़हरीली शराब से मौतें हो रही है वो गरीबों की हो रही है ये सब तो मरते रहेगा। हमारे बगल में पीकर मरा था मुसहरी में दारू बनता है।

यही नहीं विधायक जी ने ज़हरीली शराब कैसे बनता है वह भी बताया है उन्होंने कहा गुर में एक्सपायरी टेबलेट मिलाकर शराब बनता है। अभी सल्फॉस मिलाकर बनाता है। थानाध्यक्ष मिला हुआ रहता है थानाध्यक्ष को मोटा रकम मिलता है। अगर जिलाधिकारी ठीक हो जाये तो सब सिस्टम सुधर जाएगा।