पंचतत्व में विलीन हुए ओपी चौटाला, बेटे और पोतों ने मिलकर दी मुखाग्नि
हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके दोनों बेटों व पोतों ने मिलकर मुखाग्नि दी। इस दौरान चौटाला परिवार के साथ आए लोगों की भी आंखें नम थी। बता दें कि ओपी चौटाला ने बीते दिन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। ओपी चौटाला काफी समय से बीमार चल रहे थे।
उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म पर रखा गया था। अब उनके बेटे ने उनको मुखाग्नि दी। उनका शरीर तिरंगे में लपेटा गया था। उन्हें हरी पगड़ी और चश्मा भी पहनाया गया था। इस मौके राजनीतिक तौर पर अलग उनके दोनों बेटे अजय चौटाला व अभय चौटाला और भाई रणजीत चौटाला भी साथ मौजूद हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी सहित ओपी चौटाला के अंतिम सफर में पहुंचे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.