बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं। ताजा घटना राजधानी पटना से सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को ओपन चैलेंज किया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े पटना के पॉश इलाके लालजी टोला में दर्जनभर से अधिक राउंड गोलियां चलाई हैं। गोलीबारी की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के करीबी और पार्टी के प्रवक्ता मधुकर के लोगों ने गोलीबारी की है। लोगों का कहना है कि वीआईपी प्रवक्ता आनंद मधुकर ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मिलकर देवी स्थान के पास गोली चलाई है।
गोलीबारी में बृज भूषण नाम के शख्स के हाथ में गोली लगने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की छानबीन कर रही है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से 8 खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि देसी कट्टा से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है।