भागलपुर जिले में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से छह जगहों पर ओपन जिम बनेंगे। इसके लिए खेल विभाग ने 42 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। खेल विभाग ने भागलपुर के डीएम एवं कोषागार पदाधिकारी को स्वीकृति पत्र भेजा है।
शहरी क्षेत्र में जिला स्कूल और झौआ कोठी, बड़ी खंजरपुर स्थित पार्क एवं मैदान में ओपन जिम बनाया जाएगा। जबकि जगदीशपुर के लोकनाथ हाई स्कूल आउटडोर स्टेडियम के मैदान में भी एक जिम बनाया जाएगा। नवगछिया एसडीओ कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान और कहलगांव में शारदा पाठशाला के खेल मैदान और उच्च विद्यालय, मथुरापुर के आउटडोर स्टेडियम में भी जिम बनेगा। एक जिम के निर्माण पर सात लाख रुपये खर्च होंगे। कोषागार से राशि निकासी का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया है।