बांका। प्रकृति की हरीतिमा के बीच गुलाबी सर्द मौसम में तट से टकराती लहरों की गूंज बांका के ओढ़नी डैम आने वाले पर्यटकों को जीवंतता से भर देती है। इस अनुभूति को और यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से यहां तीन करोड़ की लागत से ओपन एयर थिएटर व गजीबो का भी निर्माण कराया जा रहा है। इससे इस सुरम्य प्राकृतिक स्थल का आकर्षण तो बढ़ेगा ही, फिल्म व म्यूजिक एलबम की शूटिंग भी होगी।
यह एक आउटडोर थिएटर होगा, जहां छत नहीं होगी। आवश्यकता पड़ने पर कभी मंच या दर्शकों के बैठने की जगह को ढका जा सकता है। अन्य आयोजनों के लिए भी इस ओपन एयर थिएटर का उपयोग किया जा सकेगा। यहां बांका जिले के पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों का भी पर्यटक दीदार कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्लाइड शो दिखाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। पर्यटन विभाग की तैयारी ऐसी है कि यहां आने वाले कला-साहित्य, इतिहासप्रेमी सैलानियों की ज्ञन वृद्धि के लिए बिहार के प्रमुख स्थलों पर आधारित एक समृद्ध स्लाइड शो बनाया जाए।
ओढ़नी डैम पर आने वाले पर्यटकों के लिए फिलहाल वाटर एडवेंचर की सुविधा उपलब्ध है, जिसका सैलानी आनंद उठाते हैं। अब यहां ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही फिल्मों और वीडियो एलबम की शूटिंग भी पर्यटकों को देखने को मिलेगी। ओपन एयर थिएटर का निर्माण पर्यटकों की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
ओढ़नी डैम में रिसॉर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उद्घाटन के बाद उसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएंगा। इसके अलावा यहां ओपन एयर थिएटर, प्रशासनिक भवन, नवग्रह चिल्ड्रेन पार्क, मल्टीपरपज ब्लॉक, पेडेस्ट्रल लैंड एस्केप पाथ वे, फाउंटेन पोडियम, कनेक्टिंग ब्रिज, थीम पार्क व पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। यहां बनने वाले ओपन एयर थिएटर में फिल्म व म्यूजिक एलबम की शूटिंग होगी। -शंभू कुमार पटेल, नोडल पदाधिकारी, पर्यटन विभाग, बांका