Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दो जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, परीक्षार्थियों के लिए पटना–रांची और पटना-टाटा का सफर आसान

GridArt 20240621 123224718

डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जाम को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पटना-रांची एवं पटना-टाटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा इन ट्रेनों के चलने से परीक्षा देने जाने और घर लौटने में छात्रों को सहूलियत होगी

इन स्टेशनों पर रूकेगी स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 08639, 08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया के रास्ते), गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मूरी स्टेशनों पर रूकेगी।

चलेगी टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल: गाड़ी सं. 08109, 08110 टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल (पुरूलिया-गोमो-गया के रास्ते), गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 23 जून को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी .इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजूडीह, पुरूलिया एवं चांडिल स्टेशनों पर रूकेगी।