Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएम के दौरे को लेकर भागलपुर में 24 को मुख्य सड़कों पर परिचालन प्रतिबंधित

ByKumar Aditya

फरवरी 22, 2025
FB IMG 1740157752986

भागलपुर में आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। यदि 24 फरवरी को घर से निकल रहे हैं तो यह रूट प्लान आपके लिए बेहद ही जरूरी है। शहर की कई प्रमुख सड़कों पर सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक नो इंट्री रहेगी।

मनाली चौक से लेकर तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल और जीरोमाइल से ट्रिपल आईटी तक किसी तरह के वाहन नहीं चलेंगे। उसी तरह मनाली चौक से वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक भी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जवारीपुर मोड़ से जिलाधिकारी आवास एवं पल्स अस्पताल से रूप बिहार होटल तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इधर, जीरोमाइल चौक से विक्रमशिला सेतु की ओर चंपारण मीट हाउस तक भी गाड़ियां नहीं चलेंगी। वहीं कचहरी चौक से तिलकामांझी के बीच भी गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

बाहर से आने वाली मालवाहक गाड़ियों को शहर से दूर ही रोका जाएगा 

दोगच्छी से नाथनगर की तरफ शहर में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने वाले से संबंधित बड़े एवं छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। नवगछिया की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक ट्रक या हाईवा का नवगछिया जीरोमाईल से विक्रमशिला पुल पर परिचालन बंद रहेगा। कहलगांव की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का घोघा के पास से ही परिचालन बंद रहेगा। बांका की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का सन्हौला मोड़ के आगे परिचालन बंद रहेगा। बांका अमरपुर से सजौर की तरफ आने वाले मालवाहक वाहनों का रतनगंज बजार के आगे परिचालन बंद रहेगा।

डिक्सन मोड़ से सुबह सात बजे तक ही बसें चलेंगी

भागलपुर। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस कई चरणों में काम कर रही है। इसको लेकर शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। अब 24 फरवरी को निजी बस स्टैंड डिक्सन मोड़ से सभी बसें सुबह 7:00 बजे तक ही चलेंगी। इसके बाद बसों का परिचालन शाम 7:00 बजे के बाद किया जाएगा। सभी निजी बस वाहन संचालकों द्वारा सहमति दे दी गई है।

दूसरी ओर तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से भी सुबह 8:00 बजे के बाद बसों का परिचालन बंद हो जाएगा। जो फिर शाम 5:00 बजे के बाद शुरू किया जाएगा। उधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब 24 फरवरी को प्रयागराज जाने वाली बस के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading