अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तलाश में हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार CISF में इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी.
CISF के इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 215 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
CISF में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स में स्टेट/ नेशनल/ इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हुआ होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे मिलेगी नौकरी
भर्ती प्रक्रिया में ट्रायल टेस्ट, एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होगी. भर्ती के सभी चरणों के लिए कॉल-अप लेटर / एडमिट कार्ड केवल CISF भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे.
देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क
यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
इसके अलावा इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.