Oppo A3 Pro जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाला है। 24 जीबी रैम वाला यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। ग्लोबल मार्केट में ओप्पो ए3 प्रो का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि यह फोन कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है, लेकिन इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। 24GB रैम और 64MP कैमरे वाला यह फोन दिखने में भी काफी क्लासी है।
अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह अच्छी खबर आपके लिए है। जब से oppo ने A3 Pro के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की है। इस फोन को कई लोग खरीदने का मन बना चुके हैं। इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि oppo A3 Pro का ग्लोबल लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।
इस फोन को लगभग सभी सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन इस फोन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इंडोनेशिया के SDPPI पर देखा गया. जिसका मॉडल नंबर CPH 2639 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 4970Mah की बैटरी है। हालांकि, कंपनी इसे 5000 एमएएच के नाम से ही प्रमोट करेगी। जिसमें 45 वॉट सो फास्ट चार्जिंग है।
फिलहाल इस फोन के फीचर्स के बारे में साइट्स पर ज्यादा जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन चीन में लॉन्च हो चुके इस फोन में कुछ फीचर्स हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
A3 5G Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन का सबसे आकर्षक हिस्सा उसका डिस्प्ले होता है। और इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी अनोखा है। 6.7 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले वाला A3 5G Pro 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ब्राइटनेस की बात करें तो इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स है।
स्टोरेज पर नजर डालें तो इस फोन में LPDD R4 X Ram और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज इनबिल्ट है। इसमें 12 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी है जो इसे स्टोरेज के मामले में और भी बेहतर बनाती है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का प्रोसेसर है।
फोन का सबसे खास हिस्सा इसका कैमरा है। जिसके लिए कंपनी ने A3 5G Pro में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दो कैमरे दिए हैं। 64MP मेन लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है, जो फोटोग्राफी के लिए बढ़िया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी ने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस और यूएसबी के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन आईपी 69 रेटिंग से लैस है जो इसे डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाता है।