मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंधों का विरोध करने पर सनकी आर्मी जवान ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जला दिया. जिसमें पत्नी और 2 महीने के बेटे की मौत हो गई है जबकि 8 वर्षीय बेटी बुरी तरह झुलस गई है. यह घटना जिले के आलापुर थाना क्षेत्र की है।
घटना के बाद पति और उसके माता-पिता फरार हैं. पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद है. मृतक के भाई ने बताया कि देर रात पत्नी और बच्चे को सोए अवस्था में सनकी जवानी ने आग लगा दी. वहीं पत्नी ने निकलना चाहा तो पति ने धक्का दे दिया और आग के हवाले कर दिया. जिसमें बच्ची की जान तो बच गई लेकिन पत्नी और बेटे जिंदा जल गए।