Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने दिया ‘जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया’ का नारा, बनी 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 162136596

विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) ने शुक्रवार (1 सितंबर) को मुंबई की मीटिंग में कई बड़े फैसले किए. इंडिया के नेताओं ने 13 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का ऐलान किया है. साथ ही गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ होगा।

समन्वय समिति में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।

विपक्षी गठबंधन इंडिया ने लोकसभा चुनाव-2024 साथ मिलकर लड़ने का भी संकल्प लिया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “इंडिया गठबंधन में शामिल दलों एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया. जहां तक संभव होगा वहां तक हम एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *