विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन से वॉकआउट

GridArt 20240228 142858112

बिहार विधानसभा का बजट सत्र में आज राजनीतिक हलचल तेज है. विधानसभा में बीजेपी विधायक विनय बिहारी के सवाल पर ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और मजदूरों के आश्रितों को 2 लाख की जगह चार लाख देने की मांग की, लेकिन सरकार के नहीं सुनने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

बीजेपी के विधायक ने उठाए सवालः बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने बिहार के बाहर मजदूर की मौत होने पर 2 लाख और बिहार में मौत होने पर 4 लाख पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार से बाहर भी यदि मजदूर की मौत होती है, तो सरकार 4 लख रुपए दे. इस पर मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2 लाख हम ही लोगों ने देने का फैसला लिया है और यह श्रम संसाधन विभाग का फैसला है।

विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामाः कई विधायकों ने सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया विपक्ष के सदस्यों ने मजदूर विरोधी होने का सरकार पर आप भी लगाया. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग मजदूर की चिंता करते हैं, मजदूर नहीं श्रमिक बोलते हैं. आगे इस पर विचार करेंगे. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के नेताओं ने बेल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया और सदन से बाहर चले गए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.