बिहार विधानमंडल के बजट सत्र अब अंतिम दौर में है. 28 मार्च को बजट सत्र का समापन हो जाएगा. आज बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत हुई.स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की, विपक्षी सदस्य अपनी बात कहना चाह रहे थे.
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं है,महबूब साहब आप बैठ जाइए, हमारी बात सुन लीजिए. स्पीकर के आग्रह को खारिज करते हुए विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान स्पीकर ने हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों को चेताया और कहा कि मेज पलटने पर कार्रवाई करेंगे. इसके बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए। तब स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
शुक्रवार को आयोजित बिहार विधानसभा की बैठक नहीं होगी. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में यह प्रस्ताव लाया. सदन में बहुत के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इस तरह से शुक्रवार को सभा की कार्यवाही नहीं होगी. 27 तारीख को ही विधानमंडल की कार्यवाही खत्म हो जाएगी.