बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा…हरा टी शर्ट पहने विधायकों का जोरदार प्रदर्शन

IMG 2672IMG 2672

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की भाकपा माले के विधायक सीट से खड़े होकर अपनी बात उठाना चाह रहे थे. स्पीकर ने उन्हें ऐसा करने से रोका. राजद सदस्य हरा टी शर्ट पहनकर आये हैं.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य शड़े हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान स्पीकर ने कहा कि आप सही समय पर अपनी बात उठाइएगा. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पहला सवाल पूछा. कहा कि करीब एक करोड़ 58 लाख बच्चों का आधार नम्बर के साथ सरकारी विद्यालयों में नामांकन हुआ है. जिसमें 22 लाख 50 हजार बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन सका है, जिस कारण इन बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है . सरकार कब तक बच्चों का आधार कार्ड ‘बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ देगी ? शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 88 प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनावा दिया गया है. 21 लाख 8 हजार  बच्चों का आधार कार्ड बनवाना है, इसके लिए काम किया जा रहा है . 1.55 करोड़ बच्चो का आधार कार्ड बना हुआ है.

 

whatsapp