Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा

ByLuv Kush

नवम्बर 26, 2024
IMG 7288 jpeg

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सदन पोर्टिको के बाहर आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायक के साथ हंगामा करते नजर आए। इस दौरान विपक्ष के विधायकों के तरफ से भाजपा और एनडीए सरकार पर तरह -तरह के आरोप भी लगाए गए।

तेजस्वी ने अपने हाथों में एक पोस्ट लिया हुआ था जिसमें स्लोगन लिखा था पिछड़ा, अति पिछड़ा, sc और St के लिए 65% आरक्षण देना होगा। इसके अलावा इसके अलावा विपक्ष के कई अन्य विधायक स्मार्ट मीटर समेत अडानी  को लेकर भी सवाल उठा रहे थे। इसके साथ ही साथ बिहार में वर्तमान में जो सबसे बड़ा मुद्दतों पर कोर्ट का बना हुआ है उसको लेकर भी पक्षी विधायकों ने सवाल उठाकर कहा कि संविधान की समीक्षा बंद होनी चाहिए। विपक्षी विधायकों की मांग थी कि अडानी को गिरफ्तार करवाया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *