राष्ट्रगान के अपमान को लेकर सदन के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग

IMG 2522IMG 2522

बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज दोनों सदनों में एक साथ कार्यवाही चल रही है। राष्ट्रगान को लेकर आज दोनों ही सदनों में भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं। इससे पहले विधानमंडल के बाहर विपक्ष के सदस्यों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है।

दरअसल, गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच सीएम नीतीश कुमार उनके ठीक बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते नजर आए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। आज विधानसभा के बाहर और भीतर दोनों ही सदनों में विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्य सदन के मुख्य गेट के पास पोस्टर बैनर लेकर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है इसके लिए वह या तो माफी मांगे या फिर इस्तीफा दे दें।

Related Post
Recent Posts
whatsapp