“शराबकांड के लिए विपक्ष जिम्मेदार”, JDU बोली- शराब माफियाओं को संरक्षण देने का काम…

IMG 5623 jpeg

बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। अब तक जहरीली शराब पीने से बिहार के दो जिले सिवान और छपरा में कई लोगों की जान चली गई है। वहीं, इस घटना ने सूबे में सियासी भूचाल ला दिया है। एक तरफ आरजेडी जहां इन मौतों के लिए एनडीए सरकार पर हमलावर है तो वहीं अब जेडीयू इन सभी मौतों के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है।

‘शराब माफियाओं को संरक्षण देने का काम यहां की विपक्षी पार्टियां कर रही’ 

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं को सह और संरक्षण देने का काम यहां की विपक्षी पार्टियां कर रही हैं। जिस तरह से समय-समय पर विपक्ष के लोग शराबबंदी के संदर्भ में अपनी राय उजागर करते हैं, उससे शराब माफिया का मनोबल हाई होता है। सरकार ऐसे लोगों पर हमेशा कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है। हम आगे भी ऐसे शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम करते रहेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए शराब माफियाओं के ऊपर लगातार सरकार का डंडा चलता रहेगा और इन्हें बक्सा नहीं जाएगा।

बता दें कि जहरीली शराब पीने से बिहार के दो जिले सिवान और छपरा में कई लोगों की जान चली गई है। वहीं, जहरीली शराब पीने से आधिकारिक तौर पर अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं। बुधवार की सुबह शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई।