बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. सत्र शुरू होने से पहले सदन के बाह विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला किया. सीपीआईएमएल (CPIML) ने बिहार की कानून-व्यवस्था और लगातार हो गिर रहे पुल-पुलियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए सीएम नीतीश कुमार सदन में सफाई देने की मांग कर रहे हैं।
विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि नीतीश कुमार से गृह विभाग संभल नहीं रहा है. कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. अपराधी बेखौफ हैं. दूसरी तरफ लगातार पुल गिर रहे हैं. जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. सदन से लेकर सड़क तक हम लोग लड़ाई लड़ेंगे. जब तक नीतीश कुमार सदन में सफाई नहीं देंगे तब तक हम लोग सदन नहीं चलने देंगे. कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे।
वहीं बिहार में पुल-पुलियों के गिरने के मुद्दे पर आरजेडी भी सरकार पर हमलावर है. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन पोस्टर लेकर पहुंचे. इसमें एक पुल की तस्वीर है. दिखाया गया है कि पुल ध्वस्त हो गया है. पोस्टर में लिखा है- “सरकार नहीं गिरनी चाहिए, पुल गिरे तो गिरे…”