सत्ता की लोलुपता में बेशर्मी की हर पराकाष्ठा लांघ चुकी है विपक्षी पार्टियां: उमेश कुशवाहा

Umesh Kushwaha

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने विपक्षी पार्टियों पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सत्ता की लोलुपता में बेशर्मी की हर पराकाष्ठा लांघ चुकी है।

उमेश कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी करते हुए विपक्ष पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता की लोलुपता में विपक्षी पार्टियां बेशर्मी की हर पराकाष्ठा लांघ चुकी है। यह बेहद अफसोस और दुर्भाग्य का विषय है कि जिन युवाओं के कंधों पर भारत का भावी भविष्य टिका हुआ है, उन्ही कंधों का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनसुराज जैसी राजनीतिक पाटिर्यां सत्ता की सीढ़ी चढ़ना चाहती है। उन्हें छात्रों और युवाओं से दूर-दूर तक कोई सहानुभूति नहीं है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र आंदोलन की उपज हैं, इसलिए राजनीति की शुरुआत से ही छात्र हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। दूसरी ओर विपक्ष केवल अपना राजनीतिक हित साधने के लिए अभ्यर्थियों के बीच में लगातार झूठ और भ्रम फैला रहा है।

जदयू अध्यक्ष कहा कि विपक्षी पार्टियां बीपीएससी अभ्यर्थियों आंदोलन में राजनीतिक अवसर तलाश रही है, लेकिन प्रदेश का छात्र और युवा वर्ग विपक्ष की झूठी राजनीति का शिकार कभी नहीं बनेगा। राजनीतिक स्वार्थ के लिए अभ्यर्थियों को बरगलाने वाली नकारात्मक ताकतों को बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर नीतीश सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और गंभीरता से सभी मामलों को देख रही है। हमें पूरा विश्वास है कि छात्र हित में इसका समाधान बहुत जल्द और जरूर निकलेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.