Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा में डर पैदा हुआ, जन आक्रोश से झुलस जाएगी बीजेपी, RJD-कांग्रेस का हमला

BySumit ZaaDav

जून 24, 2023
GridArt 20230624 160018051

राजधानी पटना में विपक्षी एकता की सफल बैठक के बाद महागठबंधन का जोश हाई है. महागठबंधन के घटक दलों द्वारा लगातार विरोधी दल बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में काफी आक्रोश है. जनता के इस आक्रोश में बीजेपी पूरी तरह झुलस जाएगी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की हुई बैठक से बीजेपी में डर पैदा हो गया है।

आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद कह दे कि वे अपने बलबूते चुनाव जीत जाएंगे तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इसके साथ ही शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सांसद और जिले के कई लोग मेरे पास दौड़ रहे है. विपक्षी एकता की पहली बैठक के बाद शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कल की मीटिंग भारत दर्शन की मीटिंग थी. इस मीटिंग में नॉर्थ-ईस्ट भी था…बंगाल भी था…दिल्ली भी थी…पंजाब के साथ-साथ साउथ भी था।

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये तड़ीपार की मीटिंग नहीं थी. बीजेपी की सरकार ये बताए कि उसने कितना कर्ज लिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में काफी आक्रोश है। जनता के इस आक्रोश में बीजेपी पूरी तरह झुलस जाएगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ शकील अहमद का दावा है कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की हुई बैठक से बीजेपी में डर पैदा हो गया है।

कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने कहा कि इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिले. यही कारण है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी कह रहे है कि विपक्षी एकता संभव नहीं हैं. यह उनके हताशा को दर्शाता है. बता दें कि पटना में शुक्रवार को देश के प्रमुख विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई. सभी एकमत थे कि भाजपा से लड़ने के लिए जनता को यह मनोवैज्ञानिक संदेश देना जरूरी है कि हम सब मिलकर भाजपा को हरा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *