Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कुशीनगर में ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों का अहपरण कर गैंगरेप

ByKumar Aditya

सितम्बर 10, 2024
22 06 2023 rape in anuppur 2

कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर रविवार आधी रात में दो लग्जरी कार से पहुंचे आधा दर्जन मनबढ़ों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई और ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों का अहपरण कर उनके साथ गैंगरेप किया।

मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग शुरू कराई और सोमवार की भोर में दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गयीं। नर्तकियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नर्तकियों के बयान के आधार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास और अपहरण आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में वारदात का खुलासा किया। बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे दो लग्जरी गाड़ियों से छह मनबढ़ असलहे से लैस होकर गोबरही चौराहे पर पहुंचे। वहां किराए पर रहने वाली दो नर्तकियों के घर जाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। विरोध पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।