पटना कॉलेज के सभी हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को खाली करने के आदेश; कॉलेज प्रशासन ने लिया एक्शन
पटना कॉलेज स्थिति सभी हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को अपने सामान के साथ हर हाल में गुरुवार की शाम 5:00 बजे तक कमरा खाली करना होगा। डीएसडब्ल्यू कार्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में कॉलेज प्रशासन ने बोर्ड पर नदवी सहित मिंटो, जैक्सन व इकाबाल हॉस्टल को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। सोमवार को हॉस्टल के दो गुटों के बीच बमबाजी और गोलीवारी की घटना के बाद मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
परिसर में हिंसा की घटना पर राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करने को कहा है। पांच माह पहले भी हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी और गोलीबारी के बाद हॉस्टल को बंद कर दिया गया था। छात्रों के आंदोलन व प्रदर्शन के बाद ऑनलाइन आवेदन लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों का हॉस्टल आवंटित किया था। वहीं, मारपीट में शामिल लोगों की पहचान के लिए कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज व मोबाइल से लिए गए वीडियो खंगाले जा रहे हैं।
बमबाजी और फायरिंग के आरोपित छात्र गए जेल
पटना कॉलेज में बमबाजी और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार छह युवकों को पीरबहोर थाने की पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। उक्त मामले में 18 युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए वीसी के साथ बैठक भी की गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.