भागलपुर : नगर निगम वार्ड चार स्थित रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय ने शुक्रवार को अपना 99वां स्थापना दिवस पूरा कर लिया। शताब्दी वर्ष में प्रवेश को लेकर अनाथालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. एन.के यादव और महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, लोजपा नेता विजय कुमार यादव ने अनाथालय परिवार और बच्चों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध निरोधी संगठन के अध्यक्ष इशांत सिन्हा, सचिव सर्जानंद मिश्र, अध्यक्ष सजय कुमार झा आदि भी अनाथालय केयोगदान के बारे में चर्चा की। इधर बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए संस्था के कर्मी दीपराज भारती को अतिथियों ने सम्मानित किया गया। मौके पर अभिनंदन यादव, अर्पित चौधरी, राकेश कुमार, डा.अरुण कुमार पांडे कल्याणी पांडे, विश्वनाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे।