अभिषेक झा को हमारी पार्टी का पूरा समर्थन: चिराग पासवान

FB IMG 1733200335683

पटना। लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधान परिषद के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार अभिषेक झा को हमारी पार्टी का पूरा समर्थन है। हमारी पार्टी का एक-एक नेता और कार्यकर्ता जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूती से लगा है।

चिराग पासवान सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटकदलों ने मिलकर अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए पर कहा है कि प्रजनन दर 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। देश में इस पर गंभीर मंथन और विचार-विमर्श की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने बिहार में चार सीटों के उपचुनाव में आये परिणाम पर कहा कि एनडीए के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ा है। 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी। मौके पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा भी उपस्थित थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.