Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘हमरा PM मोदी जी से ईमानदार होगा’ I.N.D.I.A की बैठक से पहले बोले तेजस्वी यादव

BySumit ZaaDav

अगस्त 31, 2023
GridArt 20230831 105031638 scaled

मुंबई में आज से I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है। इस बैठक में विपक्ष के 28 दलों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद के साथ दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच गए थे। बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

तेजस्वी ने कहा है कि जो भी इस देश का पीएम होगा वह मोदी से ज्यादा सच्चा होगा, मोदी जी से ज्यादा ईमानदार होगा। उन्होंने कहा कि मीटिंग में मिलकर चुनाव लड़ने की बात होगी। जनता की मांग पर यह गठबंधन बना है जो सांसद चुने जाएंगे वही पीएम चुनेंगे। जो पीएम होगा वह मोदी जी से ईमानदार होगा। गठबंधन का लोगो तैयार है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता की मांग पर विपक्षी दल सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें। सभी को पता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। सांसद अपना नेता चुनेंगे और जो भी पीएम का उम्मीदवार चुना जाएगा वो पीएम मोदी से अधिक ईमानदार और लोगों के प्रति वफादार होगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *