केके पाठक के खिलाफ हल्लाबोल : JDU-BJP समेत कई दलों के नेता शिकायत लेकर पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ बिहार के सियासी दलों ने मोर्चा खोल दिया है और हल्ला बोलते हुए शिकायत लेकर राजभवन पहुंचे हैं और उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की शिकायत लेकर सत्ताधारी दल जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी और सीपीआई MLC भी राजभवन पहुंचे हैं और उन्हें पद से हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। राजभवन पहुंचे इन नेताओं ने एकसुर में कहा है कि उनके फैसले से लगातार शिक्षा जगत को नुकसान पहुंच रहा है।
आपको बता दें कि राज्यपाल को प्रो. संजय कुमार सिंह (सीपीआई), संजीव कुमार सिंह (जेडीयू), डॉ. मदन मोहन झा (कांग्रेस), महेश्वर सिंह (निर्दलीय), वीरेन्द्र नारायण यादव (जेडीयू), सर्वेश कुमार सिंह (बीजेपी), अजय कुमार सिंह (मुंगेर, राजद), समीर कुमार सिंह (कांग्रेस), कुमार नागेन्द्र (आरजेडी), संजय पासवान (बीजेपी), सच्चिदानंद राय (जनसुराज), रामवल्ली सिंह (आरजेडी), प्रेमचंद्र मिश्र (कांग्रेस), अफाक अहमद (जनसुराज) और रेखा कुमारी (जेडीयू) भी शामिल हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.