बिहार में मौत से हाहाकार, 24 घंटे में 18 लोगों की मौत, प्रचंड गर्मी के कारण चलते-चलते दम तोड़ रहे लोग

GridArt 20240429 095826541

बिहार में गर्मी का कहर जारी है. बाते 24 घंटे में ही 18 लोगों की मौत हो गई. बिहार के हर जिले के सरकारी अस्पताल में लू की वजह से काफी लोगों का इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा भयावह स्थिति औरंगाबाद की है, यहां अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

छपरा और गया में तीन मौत: बताया जा रहा है कि लू लगने से छपरा और गया में तीन लोगों की मौत हुई है. जिसमें सारण के भगवान बाजार में एक मजदूर और मुकरेड़ा पंचायत में युवक ने जान गवां दी है. वहीं गर्मी की वजह से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुंगेर और लखीसराय में गर्मी ने ली जान: बता दें कि मुंगेर में हीट वेव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. इस दौरान बीते शनिवार को एक युवक की गर्मी से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुंगेर के सुजाबलपुर निवासी मो. मोइन के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू के रूप में हुई है. उधर लखीसराय में शनिवार को गर्मी ने एक 54 वर्षीय किसान की जान ले ली है. किसान बड़हिया प्रखंड के प्रतापपुर गांव का रहने वाला था।

जहानाबाद और रोहतास में भी गई जान: जहानाबाद और रोहतास में भी लू लगने से एक-एक मौत सामने आई है. जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावां मुसहरी गांव निवासी कारू मांझी की गर्मी ने जान ले ली है. वहीं रोहतास में भी एक की मौत सामने आई है, जिसके पीछे का कारण परिजन हीट वेव बता रहे हैं।

इन जिलों में भी हुई मौत: बता दें कि लू लगने से नालंदा में 2 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही गोपालगंज में भी एक यात्री की मौत हुई है. वो गोमतीनगर एक्सप्रेस में सफर कर रहा था, हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से यात्री की तबीयत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया. उधर आरा के नवादा थाना क्षेत्र में भी एक रिक्शा चालक की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई है. वहीं पटना के पुनपुन में भी एक युवक लू का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.