Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बालू कारोबारी की हत्या से आक्रोश, विरोध में अशोक राजपथ को किया जाम

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 22, 2023 #Bihar News, #Patna news, #The voice of Bihar
GridArt 20231222 103339319 jpg

बिहार की राजधानी पटना में आए दिन हत्या की घटना सामने आ रही है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं. इनदिनों राजधानी में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इससे न सिर्फ पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी है, बल्कि आम लोगों में भी आक्रोश पनपता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना सिटी के आलमनगर थाना क्षेत्र में एक बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में गुस्सा :

राजधानी पटना में अपराधियों के बढ़े मनोबल और हर दिन घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बालू व्यवसायी प्रभात कुमार की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या के बाद लोगों ने जमकर पुलिस प्रसासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने प्रभात के शव को सड़क पर रखकर आगजनी भी की. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

शव को अशोक राजपथ पर रख की आगजनी :

बता दें कि सुबह-सुबह हत्या की खबर सुनते ही इलाके में आक्रोश का महौल बनने लगा. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने त्रिपोलिया के पास अशोक राजपथ पर शव रखकर बीच सड़क पर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रितों को नौकरी तथा हत्यारे की गिरफ्तारी कर उसे फांसी दी जाए. अशोक राजपथ जाम करने की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया।