किशनगंज: लोकसभा चुनाव में इस कई पुराने और नए चेहरों को टिकट दिया गया. कोई इस बात से काफी खुश है, तो वहीं टिकट नहीं मिलने से कई लेग नाराज नजर आए. इसी कड़ी में आरजेडी के द्वारा अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम को अररिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देने पर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी ने उनके घावों पर मलहम लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने सरफराज आलम को पार्टी में आने तक ऑफर भी दे डाला।
‘दोनों भाईयों को लड़ा रही आरजेडी’: एआईएमआईएम पार्टी के प्रवक्ता आदिल हसन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भले ही वो माय समीकरण का फार्मूला अपनाते हो, उन्हें मुसलमानों का वोट प्यारा है लेकिन वो बिहार में मुस्लिमों की लीडरशिप नहीं चाहते हैं. आदिल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन के दोनों बेटे सरफराज आलम और शाहनवाज आलम को टिकट बंटवारे के नाम पर भाई-भाई के बीच दूरी पैदा कर रहे हैं. साथ ही वो दोनों को लड़ा भी रहे हैं।
“जब तेजस्वी यादव ने पिछले विधानसभा में विधायक शाहनवाज आलम का टिकट काटकर उनके सीने पर खंजर भोकने का काम किया था तो एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने उसे गले से ही नहीं लगाया बल्कि जोकि हाट विधानसभा सीट से एआईएमआईएम का टिकट देकर विधायक भी बनाया था. अगर सरफराज आलम पार्टी में आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.”- आदिल हसन, प्रवक्ता, एआईएमआईएम
‘सरफराज का एआईएमआईएम में वेलकम’: आदिल ने कहा कि अररिया सीट पर एआईएमआईएम मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहा है. उन्होंने तस्लीम उद्दीन के बड़े बेटे सरफराज आलम को अररिया सीट पर ऑफर देकर पार्टी में वेलकम किया है. गौरतलब हो कि आरजेडी ने अररिया सीट से पूर्व सांसद सरफराज आलम का टिकट काटकर उनके छोटे भाई जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम को दिया है, जिसके बाद पूर्व सांसद सरफराज का एक फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो भी सामने आया था।