पान दुकानदार की बेटी बनी अफसर, पापा ने पेट काटकर पढ़ाया, बिटिया बन गई UPSC टॉपर
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता पाना काफ़ी मुश्किल होता है; कई बार अभ्यर्थियों को लंबे समय तक मेहनत और सब्र रखने पड़ते हैं। लेकिन, आज हम बात जिनकी बात कर रहे हैं, उस छात्रा ने यह मुश्किल काम कर दिखाया है! #Kanpur की निशि गुप्ता ने न सिर्फ़ अपने पहले ही अटेम्प्ट में UPPSC PCS(J) की परीक्षा में सफलता पाई, बल्कि उन्होंने एग्ज़ाम में टॉप किया है :
निशी के पिता निरंकार गुप्ता कानपुर में ही एक पान की दुकान चलाते हैं और माँ, रेखा गुप्ता एक गृहिणी हैं। ज़ाहिर है कि ऐसे में उन्हें आर्थिक मुश्किलें आईं, जो उनकी सफलता की इस कहानी को और भी ज़्यादा प्रेरणादायक बना देती हैं। पैसों की कमी ज़रूर थी लेकिन उनके माता-पिता ने घर पर उन्हें शैक्षणिक माहौल दिया। जिससे उन्हें और उनके भाई-बहनों को शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलनिशि शुरू से ही पढ़ने में तेज़ थीं।
इंटर में उन्हें 92% मार्क्स मिले थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फातिमा कॉन्वेंट से की है। निशी को बचपन से ही वकालत में जाने का शौक था; इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 2020 में BA-LLB और 2022 में LLM करने के बाद उन्होंने प्रयागराज में कोचिंग की। निशि के टॉपर होने पर उनके माता-पिता और शिक्षक, सभी बहुत ही खुश हैं। सेलेक्शन के बाद निशि का कहना है कि उनका सपना था कि वह जज बनें और न्यायपालिका में अपना योगदान दें।
परीक्षा में कुल 302 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं और लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। निशी गुप्ता के बाद, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे हैं और कासगंज की रश्मि सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। भारत के भविष्य को उज्जल बना रहे सभी छात्रों को बहुत शुभकामनाएं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.