Bihar

PAC जवान ने कांस्टेबल बीबी के थाने पहुंच कर की आत्महत्या

Google news

नोएडा मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान ने शनिवार देर रात मोंठ में झांसी-कानपुर रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह छुट्टी लेकर सिपाही पत्नी के साथ मोंठ आया था।

पत्नी मोंठ थाने में कांस्टेबल है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दो टुकड़ों में बंटा शव बरामद किया। उसने सिर्फ बनियान एवं अंडरवियर ही पहन रखा था। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्से में आकर जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मूल रूप से मैनपुरी के किसनी थाना के कछपुरा महोली निवासी अवनींद्र कुशवाहा (25) उर्फ अंकित पुत्र राकेश नोएडा में मेट्रो सुरक्षा में तैनात था, जबकि पत्नी पल्लवी मोंठ थाने में तैनात है।

तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। दपंती को डेढ़ साल का बेटा है। पिछले करीब एक माह से पल्लवी पति के साथ नोएडा में रह रही थी। छुट्टी खत्म होने के बाद 18 अगस्त को वह पल्लवी को मोंठ छोड़ने आया था। शनिवार रात अवनींद्र का पत्नी से विवाद हो गया। पड़ोसियों का कहना है कि अवनींद्र ने पत्नी के साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी आ जुटे। उसी समय गुस्से में अवनींद्र घर से करीब 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक जा पहुंचा। करीब साढ़े ग्यारह बजे उसका शव रेल पटरी पर पड़ा दिखा।

सूचना पर मोंठ पुलिस पहुंच गई। अवनींद्र के सुसाइड करने की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मचा गया। मां-पिता समेत भाई भी यहां पहुंच गए। सीओ हरिमोहन सिंह के मुताबिक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद गुस्से में आकर अवनींद्र ने यह कदम उठाया। रोते-बिलखती मां बोली, मेरे लल्ला से बात नहीं करती थी बहू अवनींद्र की मौत की खबर सुनकर परिजन बदहवास हो उठे। मां सुनीता चक्कर खाकर बेहोश हो गईं।

किसी तरह परिजन उनको लेकर झांसी पहुंचे। रोते-बिलखते मां सुनीता बार-बार यही कर रही थी कि बहू लल्ला से बात नहीं करती थी। बेटा-बहू में झगड़ा होता था। इससे वो परेशान रहता था। खाना तक नहीं खाता था। पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर मां सिर्फ लल्ला को ही पुकार रही थी। दोपहर को पत्नी पल्लवी भी रोते-बिलखते पहुंच गई। दो भाइयों में अवनींद्र कुमार बड़ा था। उससे छोटा भाई सूर्य प्रताप रेलवे में नौकरी करता है जबकि पिता राकेश खेती-किसानी करते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण