प्रेमी के इश्क में महिला भूली टाइम देखना, ड्यूटी से आते ही पति को मिला सरप्राइस

Advertisements

यूपी के हापुड़ जिले के एक मोहल्ले में पति-पत्नी के बीच काफी हंगामा हो गया। पति ने पत्नी को उसके प्रेमी की बाहों में देख लिया था। इसके बाद पति को खून खौल उठा। पति को गुस्से में देखकर महिला अपने बच्चे को लेकर प्रेमी संग भाग निकली। दरअसल पति के जाने के बाद महिला ने अपने प्रेमी को बुला लिया था। महिला प्रेमी के साथ इस कदर मशगूल हो गई कि उसे अपने पति के आने का समय भी याद नहीं रहा। दोनों आपत्तिजनक हालत में थे।

पति ड्यूटी से घर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसी की छत से घर के अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर का नजारा देखकर पति के होश उड़ गए। पत्नी को उसके प्रेमी की बाहों में देखकर युवक का खून खौल उठा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट शुरू हो गई। हंगामा होने पर प्रेमी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद पत्नी प्रेमी के साथ अपने एक बच्चे को लेकर फरार हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंद्रगढ़ी निवासी युवक मेरठ के एक होटल में वेटर का काम करता है। उसकी शादी कुछ साल पहले मुजफ्फरनगर के गांव शाहपुर निवासी के साथ हुआ था। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हैं। बड़ी बेटी किसी रिश्तेदारी में गई थी। जबकि छोटा बेटा घर पर ही मां के साथ मौजूद था। ड्यूटी करने के बाद रविवार देर रात वह घर लौट आया। काफी खटखटाने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वह छत के रास्ते से मकान में घुस गया।

आरोप है कि इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ लिया। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। पत्नी और उसके प्रेमी के अलावा वहां एक अन्य साथी ने उसकी पिटाई करते हुए गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद महिला बच्चे और अपने प्रेमी संग फरार हो गई। देहात थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

RJD सुप्रीमो लालू यादव के करीबी को पटना HC से बड़ा झटका, इस जिले में मॉल निर्माण पर लगाया रोक; डीएम को जारी हुआ नोटिस

Advertisements

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने एक पार्टी नेता पर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट ने वैशाली के अनवरपुर चौक पर कैसरे हिंद की जमीन पर बनाए जा रहे मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही वैशाली के डीएम से जनवरी के पहले हफ्ते में जवाब तलब किया है। ये आदेश पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप कुमार की सिंगल बेंच में आदित्य आलोक की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

दरअसल, पटना हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता आदित्य आलोक के वकील ने बताया कि जिस जमीन पर मॉल का निर्माण कराया जा रहा है वह कैसरे हिंद की जमीन है। ऐसे में कैसरे हिंद की जमीन पर केवल सरकार का ही अधिकार हो सकता है। लिहाजा, इस मॉल का निर्माण नियमों के खिलाफ है। आदित्य आलोक ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि जालसाजी कर कैसरे हिंद की जमीन का कागज उन्होंने अपने नाम से बनवा लिया हैं।

आपको बताते चलें कि, विनोद श्रीवास्तव आरजेडी संगठन में पदाधिकारी हैं। वे 2014 का लोकसभा चुनाव पूर्वी चंपारण से राजद टिकट पर लड़े थे। पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था। उसमें भी उनकी हार हो गई थी। विनोद कुमार श्रीवास्तव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निजी सहायक भी रह चुके हैं। हाल ही में मोतिहारी में आरजेडी के एक कार्यक्रम में हुई मारपीट और हंगामे के बाद विनोज कुमार श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो रोते हुए दिख रहे थे। कार्यक्रम में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था।

 

लालू के करीबी RJD MLC ने नीतीश कुमार पर कसा तंज,कहा- उनकी तस्वीर उस दिन के दिव्य,अलौकिक, ज्ञान बखान के उपरान्त मेरे परिवार वालों ने गैरेज में फेंकवा दिया

Advertisements

राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह अकसर सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते रहते हैं. सुनील सिंह एक नया पोस्ट किया. राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और राजद एमएलसी ने अपने फेसबुक पोस्ट में नाम लिए बिना सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा.उन्होंने लिका है कि जिनके बदौलत नाम,पहचान और सम्मान मिला, उस महान व्यक्ति की तस्वीर मेरे सर के उपर लगी है। लेकिन चूंकि वो भी तो किसी तरह जोड़- तोड़ कर प्रदेश के मुखिया हैं,स्वाभाविक था कि उनकी भी तस्वीर एक कोने में इज़्ज़त स्वरूप लगी थी !परन्तु उनकी तस्वीर उस दिन के दिव्य,अलौकिक, ज्ञान बखान के उपरान्त मेरे परिवार वालों ने गैरेज में फेंकवा दिया। मेरे मना करने पर मेरे परिवार वाले Boxing 🥊 Gloves पहनकर मेरे साथ WWF खेलने के लिए तैयार हो गए!

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी एमएलसी डॉ सुनील सिंह ने नीतीश पर कोई पहली बार हमला नहीं किया है इससे पहले भी उन्होंने पोस्ट कर नीतीश पर तल्ख तंज कसा है. इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को नया ज्ञान दिया .मुख्यमंत्री के अनुसार, 100 साल में धरती खत्म होने वाली है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम बार-बार ये बात कह रहे हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. हमको क्या है.हम तो 73वें साल में हैं न. हम तो जाने वाले हैं न. नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी MLC और लालू यादव के करीबी सुनील सिंह ने तंज कसा . सुनील सिंह ने कहा कि साहब की बात सुन मेरे पूरे शरीर में थरथरी, कंपकपी और हदहदी समा गया है।

यहीं नहीं अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लालू के साथ फ़ोटो लगाते हुए सुनील सिंह ने लिखा है कि “आप जानते हैं, आपको कुछ पता है, आप जरा जान लीजिए भूलिए मत. आज भी बिहार में ऐसी कई पार्टियां हैं, चाहे वो कितना भी डींग हांक लें, चाहे वो भाजपा हो, या फिर कांग्रेस हो, या फिर उनका वाला पार्टी जेडीयू हो, सभी के प्रदेश अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के ही राजनीति विश्वविद्यालय गुरुकुल के छात्र रहे हैं।

गठबंधन में रहते हुए लालू के बेहद करीबी डॉ सुनील सिंह लगातार नीतीश पर तल्ख टिप्पणी करने के लिए ख्यात हैं।

भागलपुर:साइबर क्राइम मामले में देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

Advertisements

साइबर थाने की टीम ने 6 माह में की पहली गिरफ्तारी

भागलपुर साइबर थाना खुलने के छह माह बाद पहली बार यहां की पुलिस ने गुरुवार की देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ 13नवंबर को साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इनमें मुंदीचक के जीसी बनर्जी रोड निवासी कार्तिक मंडल उर्फ अजय कुमार, अलीगंज के महेशपुर निवासी मंटू दास और सोनू कुमार शामिल हैं। आरोप है कि मुंदीचक के आदर्श लेन निवासी विनय मोहन प्रसाद के ड्राइवर रहे कार्तिक ने चार लाख 60,911 रुपए की साइबर ठगी की है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक को 2017 में मेरी पत्नी ने अपना सिम व मोबाइल दिया था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे बुलाया जा सके। पत्नी की मौत 6 मई 2021 को हो गयी तो ड्राइवर ने आना बंद कर दिया। मैंने एसबीआई के बैंक खाते को अपडेट कराया तो पता चला कि यूपीआई बनाकर रुपए की निकासी कर ली गयी है।

बिहार : बहु – बेटे ने पकड़े हाथ पोते ने सिर में मार दी गोली, दादी को भी नहीं छोड़ा; जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisements

बिहार ने अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेतिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पारिवारिक विवाद में बेटे बहू ने अपने रिश्तेदार का कत्ल कर दिया। यह घटना मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लगड़ी बस्ठा गांव की है। इस घटना में मृतक की पहचान शौकत अली नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त नेसरा खातून को गिरफ्तार कर लिया है। नेसरा मृतक शौकत अली की बहू है। उसका पति और बेटा कत्ल में शामल थे जो फरार हैं।

वहीं,मृतक शौकत अली की पत्नी जोहरा खातून ने बताया है कि मेरे पति शौकत अली घर में टीवी देख रहे थे। तभी मेरा बड़ा बेटा असरफ अली, बड़ी पतोहू नेसरा और पोता शेख शाहिद अली एक राय होकर आये और मेरे पति को आवाज देकर बुला लिया। बड़ा बेटा असरफ अली और पतोह नेसरा मेरे पति का दोनों हाथ पकड़ लिया। उसके बाद पोता शेख शाहिद अली ने छोटा हथियार से माथा में गोली मार दिया।

जोहरा खातून ने बताया कि मैं जब अपने पति को बचाने गयी तो मुझ पर भी हमला किया गया। आरोपियों ने मेरे शरीर पर साइकिल चढ़ा दिया। जिससे मेरा दोनों पैर चोटिल हो गया। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दो घंटे के अंदर ही मृतक के बड़े बेटे असरफ अली की पत्नी नेसरा खातून को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मामले के अन्य दो अभियुक्त असरफ अली और शेख शाहिद अली को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में चल अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।

उधर, इस घटना को लेकर मैनाटांड के थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मृतक शौकत अली की पत्नी जोहरा खातून के फर्दबयान पर मृतक शौकत अली के बड़े बेटे असरफ अली, बड़ी पतोह नेसरा खातून और पोता शेख शाहिद अली के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में से एक महिला को घर से गिफ्तार किया गया है जबकि पुलिस आने की सूचना मिलने पर दो अभियुक्त बाप-बेटा फरार हो गए।

BREAKING : सोनपुर मेला में थिएटर चलाने की नहीं मिली अनुमति, आक्रोशित लोगों ने पूरे मेला को कराया बंद, छाई वीरानी

Advertisements

सोनपुर. एशिया के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में थिएटर चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सोनपुर वासियों ने थिएटर संचालक के साथ मिलकर पूरे सोनपुर मेला को बंद करवा दिया है। थिएटर चलाने की अनुमति नहीं मिलने लोगों में काफी नाराजगी है. इस वजह से सोनपुर मेला में सरकारी प्रदर्शनी स्टॉल को छोड़कर सभी स्टॉल को बंद करवा दिया गया है। सोनपुर मेला के अधिकांश बाजार और दुकान बन पड़े हैं. वहीं मेला बंद कराने से सोनपुर मेला घूमने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेला घूमने आए लोग अपने बच्चों के साथ इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे हैं।

पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए सोनपुर मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. देश के कई राज्यों से हजारों पशु व्यवसायी यहां हर साल मेले में पशुओं के साथ आते हैं. कई प्रकार के पालतू मवेशियों की यहां खरीद बिक्री होती है।

 

चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक को भी अगर जोड़ें, तो भी बिहार में मात्र 2 प्रतिशत से भी कम लोग हैं सरकारी नौकरियों में

Advertisements

नीतीश-तेजस्वी के नौकरी देने के दावे की प्रशांत किशोर ने खोली पोल, बोले- चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक को भी अगर जोड़ें, तो भी बिहार में मात्र 2 प्रतिशत से भी कम लोग हैं सरकारी नौकरियों में

पटना: शिक्षकों की भर्ती करके खुद अपनी वाहवाही लूटने में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को पोल खोल दी। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो सिस्टम है, जिसे आप तंत्र कहते हैं, सरकारी नौकरियों में पूरे बिहार के 1.57 प्रतिशत लोग ही हैं। चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक को भी अगर आप जोड़ देंगे, तो 2 प्रतिशत से भी कम लोग सरकारी नौकरियों में हैं। पूरी जो व्यवस्था है, वो सिर्फ 2 प्रतिशत सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की वजह से नहीं है। दिक्कत ये है कि जो जनप्रतिनिधि हैं, लोकतंत्र में मालिक वो हैं, जो अफसरों को चुनकर बैठाते हैं। अफसर वैसे ही काम करता है, जैसा लोग कराना चाहते हैं।

दरभंगा के जाले प्रखंड के कमतौल गांव में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यही नीतीश कुमार हैं, 2005 से 2010 में यही तंत्र था, यही अफसर थे और इन्हीं की वजह से कई क्षेत्रों में सुधार दिखा। अब वो सुधार नहीं दिख रहा है, बदहाली दिख रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि नीतीश कुमार की अपनी प्राथमिकता बदल गई है, पहले वो बिहार को सुधारने में लगे थे और अब वह कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं, तो अफसर क्या करेंगे।

2024 के बाद राजनीति में कहीं दिखाई नहीं देंगे नीतीश कुमार, बोले BJP सांसद … बिहार में होगा नया सवेरा, सबको होगी खुशहाली

Advertisements

2024 के बाद नीतीश कुमार सिर्फ बिहार ही नहीं देश की राजनीति से बाहर हो जाएंगे। उनका लोकसभा चुनाव से बाद कोई पूछ नहीं होने वाला है। वैसे भी अब उनको कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए जो भी बोलते हैं बोलने दीजिए, उनकी बातों का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। हमलोग अब उनकी बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। यह बातें भाजपा के सांसद और पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता निशिकांत दुबे ने कही है।

दरअसल, भाजपा के गोड्डा लोकसभा से सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। जहां गोड्डा सांसद ने कहा 2024 के बाद एक नए बिहार का निर्माण होगा। इस बिहार लोगों को सिर्फ विकास नजर आएगा। यहां के अपराध, हत्या, लूट और छिनतई जैसी घटना पर भी रोक लगेगी। 2024 के बाद नीतीश कुमार राजनीति में कहीं भी नजर नहीं आने वाले हैं। उनका राजनीतिक जीवन खत्म होने वाला है।

गोड्डा सांसद ने कहा 2024 उनका अंतिम साल है। इसलिए वह जो कर रहे हैं करने दीजिए, क्योंकि इसके बाद एक नया बिहार होगा,नया सवेरा होगा। देश की राजनीति से नीतीश कुमार बाहर हो जाएंगे। निशिकांत दुबे भागलपुर गौशाला परिसर में गुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में पहुंचे थे।

मालूम हो कि, इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए बयान के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। दुबे ने 8 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि, “महागुरु नीतिशानंद महाराज का ‘पॉर्न स्टोरी टेलिंग’ अवश्य सुने और जनसंख्या नियंत्रण करें।

उधर बीजेपी नेता ने एक अन्य पोस्ट में इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कहा था कि, “देखिए यह है INDI गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के सपने देखने वाले प्रत्याशी नीतीश कुमार. पागल भी शरमा जाए? महिलाओं के लिए इतना घटिया विचार, शब्दों की कोई मर्यादा नहीं.” इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार का वीडियो भी शेयर किया है।

भागलपुर:डॉक्टर के पास जा रहे मरीज का मोबाइल लेकर भागा टोटो चालक

Advertisements

मरीज का मोबाइल लेकर भागा टोटो चालक

भागलपुर तिलकामांझी हटिया रोड के एक क्लिनिक से मरीज को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचा टोटो चालक मरीज के बेटे का मोबाइल लेकर भाग गया।घटना के बाद जब पूर्णिया निवासी अमित मंडल अस्पताल स्थित पुलिस पिकेट पहुंचा तो वहां बैठे पदाधिकारी ने उसे डांटते हुए भगा दिया। अमित ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद जब वह अपने पिता को टोटो से नीचे उतार रहा था, तभी उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इस पर टोटो चालक ने मोबाइल पकड़ने के बहाने अपने हाथ में लिया और टोटो चालक वहां से फरार हो गया।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version