आतंकी फंडिंग करने वालों पर 24 घंटे में प्रतिबंध लगेगा

आतंकी फंडिंग करने वालों पर 24 घंटे में प्रतिबंध लगेगासंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) द्वारा जिन लोगों का नाम आतंकी फंडिंग के लिए चिह्नित किया गया है, उनकी संपत्ति पर 24 घंटे के भीतर वित्तीय प्रतिबंध लगेगा। केंद्र सरकार ने नियामकों, खुफिया एजेंसियों को ये निर्देश दिया है।

 

सरकार के अनुसार, आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण से तार जुड़े होने के मामले में वित्तीय पाबंदियां बिना देरी और यूएपीए कानून के तहत 24 घंटे के अंदर लागू होनी चाहिए। केंद्र सरकार ने वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) को मनी लॉन्ड्रिंग और काला धन का पता लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। एफआईयू देश के अर्थतंत्र में धनशोधन और काले धन का पता लगाने का काम करती है। सरकार ने विभाग को इस मामले में नोडल एजेंसी बनाया है। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग ने नियामकों, खुफिया और अन्य एजेंसियों के साथ पुलिस को कानून के इस्तेमाल के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी थी। इसका उद्देश्य घातक हथियारों, जैविक, रसायनिक और परमाणु हथियारों को पूरी तरह रोक लगाना था।

IND Vs AUS: सूर्या का Overconfidence पड़ा भारी, बार-बार दोहराते रहे Same गलती

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने एक ऐसा मुकाबला अपने हाथ से गंवाया है, जो आसानी के साथ अपनी झोली में डाल सकता था। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत 222 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गया। भारतीय टीम की कौन सी गलती भारी पड़ी। आपको बता दें कि भारत ये यह मुकाबला कप्तान सूर्यकुमार के ओवर कॉन्फिडेंस के कारण गंवाया है। सूर्या बार-बार एक ही गलती को दोहराते रहे, जिसका अंजाम भारत की हार हुई।

प्रसिद्ध कृष्णा से कराई 4 ओवर गेंद

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। इस दौरान सबसे अधिक पिटाई प्रसिद्ध कृष्णा की हो रही थी। भारत के पास कोई छठा गेंदबाज नहीं था, लेकिन भारत के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर था। जब सूर्या देख रहे थे कि कृष्णा की पिटाई हो रही है, फिर भी सूर्या ने तिलक वर्मा से एक भी ओवर नहीं करवाया। तिलक अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, वह एक बैटिंग ऑलराउंडर। प्रसिद्ध कृष्णा शुरुआती दो ओवर में ही 40 रन दे चुके थे, फिर भी कृष्णा के दो ओवर आखिरी में गेंदबाजी के लिए बचाकर रखा।

तिलक से कराई जा सकती थी गेंदबाजी

प्रसिद्ध के एक ओवर या फिर दोनों ओवर घटाने के लिए सूर्या 15 ओवर से पहले ही तिलक वर्मा से एक या फिर दो ओवर करा सकते थे, लेकिन सूर्या को भरोसा था कि वह मैच जीत ही जाएंगे। यही ओवरकॉन्फिडेंस सूर्यकुमार पर भारी पड़ गया। जब कृष्णा की पिटाई हुई बार-बार ऐसा मौका बन रहा था जब तिलक से गेंदबाजी कराई जा सकती थी, लेकिन सूर्या ने अपने ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में यह गलती की जिसका खामियाजा हुआ कि भारत को हार का सामना करना पड़ा।

IND Vs AUS: ईशान किशन की एक गलती ने हराया मैच, धोनी बनने चले थे… हो गए फ्लॉप

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत को हार मिली है। यह मैच बेहद ही रोमांचक हुआ। इस मैच का परिणाम आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर निकल सका। भारत यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर सकता था, लेकिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की एक गलती ने मैच हरा दिया। ईशान किशन ने धोनी बनने के लिए सोचा था, लेकिन फ्लॉप हो गए। चलिए बताते हैं ईशान किशन से क्या गलती हो गई जिसके कारण से मैच गंवाना पड़ गया।

ईशान की एक गलती पूरी टीम पर पड़ी भारी

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी के 2 ओवरों में जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगा, 12 गेंद में 43 रन बनाना आसान नहीं था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में गेंद अक्षर पटेल को थमाई। अक्षर ने शुरुआती 3 गेंद में ही 10 रन से दिया था। यह से भारत को या तो विकेट चाहिए थी या फिर डॉट बाल चाहिए थी। अक्षर के चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड ने जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और गेंद सीधा कीपिंग कर रहे ईशान किशन के पास चला गया।

ईशान ने वाइड गेंद को नो बॉल बना दिया

ईशान किशन ने तुरंत स्टंप कर अंपायर से आउट मांगा। थर्ड अंपायर ने जब चेक किया तो देखा कि ईशान किशन ने गेंद को विकेट से आगे हाथ करके पकड़ा है, इस कारण से इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया। अगली गेंद फ्री हीट पाकर वेड ने अक्षर को छक्का जड़ दिया, इसके कारण भारत के पास डिफेंड करने के लिए और भी कम रन बचा। जो गेंद अंपायर ने वाइड दे दिया था, ईशान ने उस गेंद को नो बॉल में बदलवा दिया और इसका खामियाजा पूरी भारतीय टीम को भुगतनी पड़ी। इस तरह भारत को ईशान की एक गलती भारी पड़ी और भारत को जीता हुआ मुकाबला अपने हाथ से गवाना पड़ गया।

‘कमाल कर दिया…’ उत्तरकाशी टनल से सही सलामत निकाले गए 41 मजदूर, Bollywood स्टार्स की आई प्रतिक्रिया

उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल (Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी मजदूरों को एक मोटी पाइप के जरिए बाहर निकाला गया है। वहीं, पूरा देश इन मजदूरों को बचाने वाली रेस्क्यू टीम का शुक्रिया अदा कर रहा है और सोशल मीडिया के जरिए हर कोई अपनी-अपनी खुशी जाहिर कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। हाल में उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को कई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर कई बड़े स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Akshay Kumar ने रेस्क्यू टीम को कहा शुक्रिया

सुपरस्टार अक्षय कुमार देश के हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। एक बार फिर एक्टर ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन कर वहां फंसे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू टीम का धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से खुशी और राहत से अभिभूत हूं। बचाव दल के हर एक सदस्य को बड़ा सलाम। कमाल कर दिया। यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं। जय हिन्द’।

Anupam Kher ने भी जताई खुशी

अक्षय के अलावा अनुपम खेर ने भी उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू की फोटो साझा करते हुए अपनी खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत माता की जय! 🙏🇮🇳🇮🇳#UttarakhandTunnelRescue’।

Riteish Deshmukh ने भी ऐसे जाहिर की खुशी

रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए उत्तरकाशी रेस्क्यू की फोटो शेयर की और लिखा, ‘Bravo!!! हमारी बचाव टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात लगातार मेहनत की है। परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है। गणपति बप्पा मोरया #उत्तराखंड टनलरेस्क्यू #उत्तरकाशीरेस्क्यू’।

KRK ने भी की सराहना

अक्सर बॉलीवुड से लेकर देश-दुनिया को लेकर नेगेटिव और विवादित ट्वीट करने वाले केआरके ने भी उत्तरकाशी रेस्क्यू की सराहना करते हुए ट्वीट किया और लिखा ’41 मजदूरों की जान बनाने वाले रेस्क्यू टीम को सलाम। खासकर रेट माइनर्स के सुपरवाइजर वाकील हसन को। #UttarakhandTunnelRescue #UttarkashiRescue’

मिलिए टनल एक्सपर्ट Arnold Dix से, जिन्हें उत्तरकाशी में 41 जिंदगियां बचाने के लिए सैल्यूट कर रहा पूरा देश

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकल लिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। किसी भी वक्त सभी मजदूर बाहर आ सकते हैं। हम बात करेंगे इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स(Arnold Dix) की, जिनके नेतृत्व में यह कोशिश रंग लाई है।

कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स ?

अर्नोल्ड डिक्स, जिनेवा स्थित इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (जिनेवा) के प्रमुख हैं, और उन्हें मुख्य तौर पर इसी काम के लिए जाना जाता है।

बचाव अभियान से पहले ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ का कहना था कि उन्हें उन खबरों के बीच अच्छा महसूस हो रहा है कि बचाव अभियान पूरा होने वाला है। डिक्स ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा, पहाड़ की चोटी पर ड्रिलिंग बहुत अच्छी तरह से हो रही है इसलिए मुझे अच्छा लग रहा है। बता दें कि अर्नोल्ड डिक्स 20 नवंबर को बचाव दल के साथ शामिल हुए थे। उनके पास भूविज्ञानी, इंजीनियर और वकील जैसे कई अन्य पद भी रहे हैं।

कई भूमिकाएं निभा चुके अर्नोल्ड डिक्स

सुरंग बनाने के लिए अर्नोल्ड डिक्स के पास मोनाश विश्वविद्यालय, मेलबर्न से विज्ञान और कानून की डिग्री है। अपने तीन दशकों से अधिक के करियर में, अर्नोल्ड डिक्स ने कई भूमिकाएं निभाई हैं, जो मुख्य रूप से अंडरग्राउंड सिक्योरिटी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार, 2020 में, अर्नोल्ड डिक्स अंडरग्राउंड वर्क्स चैंबर्स बनाने के लिए लॉर्ड रॉबर्ट मेयर पीटर विकरी क्यूसी में शामिल हो गए। फिलहाल अर्नोल्ड डिक्स के नेतृत्व में बचाव दल मंगलवार को ढही हुई सिल्कयारा सुरंग के 60 मीटर के मलबे को सफलतापूर्वक खोदने में कामयाब रहा। डिक्स ने बचाव अभियान की प्रोग्रेस को शानदार बताया है।

Weather Update : दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी की ये चेतावनी

देश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। दिल्ली एनसीआर में आज और कल भी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही हल्की-हल्की ठंड हवाएं भी चल रही हैं। एक तरफ बारिश और सर्द हवाओं से सर्दी बढ़ गई है तो दूसरी तरफ लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई थी और यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। आसमान में बुधवार को छाए बादल और हल्की धूप के बीच आंख मिचौली देखने को मिलेगी, जबकि दिनभर में कभी भी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि सर्दी बढ़ने की वजह मैदानी क्षेत्र में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है। जिस राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, वहां बारिश होने के आसार हैं।

जानें दिल्ली एनसीआर का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह हल्के कोहरे और आसमान में बादल छाए रहेंगे। यहां रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। बताया जा रहा है कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर मंगलवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम पारा 12 डिग्री और न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

इन राज्यों में बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ईस्ट और वेस्ट एमपी, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में बादल के गरज के साथ मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में घने कोहरे रहने की संभावना है।

सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव कार्य जारी

गुजरात का मुंबई कहे जाने वाले सूरत में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग सचिन जीडीआईसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है। आग के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल फायर की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

‘आंखों में आंसू आ गए…’ जानें कौन हैं मुन्ना कुरैशी जिन्होंने 41 मजदूरों को 17 दिन बाद दिखाया उजाला

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के जीवन में कल नया उजाला आया जब उन्हें 17 दिनों के बाद टनल से बाहर निकाला गया। इस ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत भारत सरकार की कई एजेंसियों ने मिलकर अंजाम दिया था। रेस्क्यू के 15वें दिन जब आॅगर मशीन एक बार फिर खराब हुई तो 6 सदस्यीय रैट माइनर्स को बुलाया गया। इसके बाद खुदाई शुरु की गई। बता दें कि सुरंग के आखिरी हिस्से में जहां मजदूर फंसे थे वहां मुन्ना कुरैशी पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला गया। रैट होल खनन छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर कोयला निकालने की एक विधि है लेकिन असुरक्षित होने के कारण 2014 में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था।

आइये आपको बताते हैं आखिर कौन हैं मुन्ना कुरैशी?

मुन्ना कुरैशी दिल्ली की ट्रेंचलेस इंजीनियरिंग कंपनी के कार्मिक है। जो सीवर लाइन और पानी के टैंकों की सफाई करती है। मुन्ना ने बताया कि जब उन्होंने सुरंग का आखिरी पत्थर हटाया तो फंसे हुए लोगों ने मुझे देखा और उत्साहित होकर मुझे गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने मुझे खाने को बादाम दिये। कुरैशी ने आगे बताया कि वह और उनकी टीम पिछले 24 घंटे से काम कर रही थी। जब हम अंदर पहुंचे तो अंदर फंसे लोग नाचने लगे।

आंखों में आंसू आ गए

कुरैशी ने बताया कि अंदर के लोगों से मिल मेरी आंखों में आंसू आ गए। उन लोगों ने मुझे धन्यवाद कहा और जो इज्जत मुझे मिली वह मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता। वहीं मुन्ना के अन्य साथी फिरोज ने बताया कि जब हम कुछ मीटर की दूरी पर थे तो हम टनल में फंसे मजदूरों की आवाज आ रही थी। इसके बाद हमनें उनको बताया कि हम उनके नजदीक पहुंच चुके हैं। हमारे अंदर पहुंचने के आधे घंटे बाद एनडीआरएफ के लोग भी सुरंग में प्रवेश कर गए।

बेंगलुरु में इंटीमेट फोटो डिलीट करने के लिए लड़की ने खोला ब्वाॅयफ्रेंड का फोन, तो मिलीं 13000 न्यूड पिक्चर

कर्नाटक के बेंगलुरु की एक बीपीओ कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी हैरान रह गई जब उसे अपने ब्वाॅयफ्रेंड के फोन में कई लड़कियों की 13 हजार नग्न तस्वीरें मिलीं। उनमें से कुछ तो उसी फर्म में काम करती थी। महिला ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला उसने उस युवक से रिश्ता तोड़ लिया।

महिला ने 20 नवंबर को अपने ऑफिस में सीनियर्स को इस घटना के बारे में बताया। इसके साथ ही उसने युवक पर कार्रवाई की मांग भी की ताकि भविष्य में उसे और अन्य महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो। इसके बाद बीपीओ की लीगल एडवाइजर ने 23 नवंबर को आदित्य संतोष के खिलाफ साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज करवाया।

4 महीने से रिलेशनशिप में थी महिला

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला आरोपी के साथ 4 महीने से रिलेशनशिप में थी। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के साथ गुजारे पलों को फोन में रिकाॅर्ड किया था और वह उन्हें डिलीट करना चाहती थी। इसलिए उसने अपने ब्वाॅयफ्रेंड का फोन लिया तो वह दंग रह गई।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version