World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव ने फैंस को दी फ्लाइंग Kiss, देखें वीडियो

वनडे वर्ल्ड कप के लिए ज्यादातर टीमें इंडिया पहुंच चुकी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले 4 दिन वार्मअप मैच खेले जाएंगे। इसके लिए ज्यादातर टीमें अपने-अपने ठिकानों पर पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का वीडियो शेयर किया है। जिसमें गुवाहाटी पहुंचने पर फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने लुटाया प्यार 

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही टीम इंडिया एयरपोर्ट पहुंची, यहां प्रशंसकों की भीड़ लग जाती है। फिर टीम इंडिया कड़ी सुरक्षा के बीच बस तक पहुंचती है। इसके दौरान फैंस अपने स्मार्टफोन से बस में बैठे खिलाड़ियों की फोटो क्लिक करते हैं। फैंस का ये प्यार देख स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फ्लाइंग किस करते हैं। वे उनके प्यार के लिए आभार जताते हैं। होटल पहुंचने पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाता है।

30 सितंबर को पहला वार्मअप मैच

बता दें कि भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम में 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्मअप मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा वार्मअप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। ये मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। इसमें अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।

भारत की विश्व कप टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन।

World Cup 2023: कहां Live देख सकेंगे वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच? देखें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत में वनडे वर्ल्ड कप का मेला सज गया है। दुनियाभर की ज्यादातर टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, लेकिन इससे पहले तैयारियों के लिए वार्मअप मैच खेले जाएंगे। इसका आगाज शुक्रवार को तीन मैचों के साथ होगा। 29 सितंबर को जहां एक ओर पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, तो वहीं श्रीलंका की टीम गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से मुकाबला करेगी।

इसी दिन अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला होगा। फैंस के मन में सवाल है कि आखिर इन मुकाबलों को टीवी और मोबाइल पर कैसे देखा जा सकेगा। आइए जानते हैं कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है…

वर्ल्ड कप के वार्मअप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्टार स्पोर्ट्स की प्रोफाइल तस्वीर के अनुसार, भारत-इंग्लैंड वार्म-अप मैच डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं टीवी पर इन मैचों को एंजॉय करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों को देखा जा सकेगा।

कब होगा भारत का मुकाबला? 

वार्मअप मैच 29-30 सितंबर और 2-3 अक्टूबर को खेले जाएंगे। हर टीम 2-2 मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपना पहला वार्मअप मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी। जबकि टीम इंडिया का दूसरा वार्मअप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। ये मुकाबला भी गुवाहाटी में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है। टीम इंडिया शुक्रवार को अभ्यास करेगी।

पांच राज्यों के चुनाव के लिए बिहार के 20 आईएएस आब्जर्वर नियुक्त, जल्द होगी ट्रेनिंग

पटना: आने वाले दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार कैडर के 20 आईएएस अफसर को प्रेक्षक बनाया गया है । इन सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में है । इसके लिए आयोग की तरफ से सभी आईएएस अफसर जिन्हें प्रेक्षक बनाया गया है उन्हें सूचना दी गई है।

इन सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी. आयोग की तरफ से सभी आईएएस अफसर को सूचना दी गई है. नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. ऐसे में इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से बिहार के 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आब्जर्वर बनाए गए अधिकारियों में नर्मदेश्वर लाल (प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग), राजेश कुमार सचिव (बिहार मानवाधिकार आयोग), विनोद सिंह गुंजियाल सचिव (मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), दीपक आनंद (निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग), आशिमा जैन (विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग), गिरिवर दयाल सिंह ( ईखायुक्त गाना उद्योग विभाग), सुरेश चौधरी (बंदोबस्त अधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया), सीमा त्रिपाठी (विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग), कौशल किशोर (निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं) शामिल हैं।

अलावा अनिमेष कुमार पाराशर (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम), मिथिलेश मिश्र(निदेशक, मध्यान्न भोजन बिहार), संजीव कुमार (निदेशक तकनीकी सेवा उद्योग विभाग), सुनील कुमार यादव (अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग), राजेश मीणा (निबंधक सहयोग समितियां), नवदीप शुक्ला (निदेशक पशुपालन बिहार पटना), आनंद शर्मा (निदेशक पंचायती राज), श्याम बिहारी मीणा (निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण), मोहम्मद नय्यर इकबाल (निदेशक खान विभाग), प्रशांत कुमार सी एच (समाज कल्याण), सज्जन आर (संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग) को भी आब्जर्वर बनाया गया है।

कैमूर में भीषण सड़क हादसा, 16 लोग घायल, एक की मौत

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास रात्रि 2:00 बजे पर्यटक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक पर्यटक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आसपास के लोगों द्वारा सभी घायलों को बाहर निकालते हुए कुदरा थाना और एनएचएआई को सूचना दी गई. जहां कुदरा थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल पर पुलिस टीम भेज कर राहत बचाव कार्य में जुट गए तो वही अस्पताल प्रभारी को फोन कर अस्पताल में सभी कर्मियों को अलर्ट रहने की बातें कहीं गई है।

13 घायलों को सीएचसी कुदरा उपचार के लिए पहुंचाया गया. जिसमें आठ लोगों की स्थिति काफी नाजुक होने के कारण घटनास्थल से ही मोहनिया भेजा दिया गया. अस्पताल पहुंचते ही सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया।

अस्पताल के दो चिकित्सक सहित कुल 15 लोगों की टीम उपचार में जुटी हुई है. सभी तीर्थ यात्री उड़ीसा के रहने वाले थे. जो गया में पिंड दान करने और काशी भ्रमण को लेकर आए हुए थे. जहां उनकी बस nh2 के दक्षिणी लेन में ट्रक से टकरा गई थी।

बिहार में बदलेगा मौसम, IMD की ओर से इन जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों और उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद, पटना, नवादा, भागलपुर और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन 30 सितंबर से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 30 से 2 अक्टूबर तक राज्य 20 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, आरा, अरवल, औरंगाबाद, पटना जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, खगड़ियां, भागलपुर और बांका शामिल है।

वहीं 2 और 3 अक्टूबर को बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान में जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें सिवान, सारण, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, जमुई और बांका शामिल है। इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल में भी अच्छी बारिश होगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में 1 जून से लेकर 28 सितंबर तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसून की इस अवधि में औसत रूप से राज्य में 982.1 मिलीमीटर बारिश होती है। जबकि इस वर्ष सिर्फ 755 मिलीमीटर बारिश ही हुई। सबसे अधिक गया जिले के डुमरिया में 30.2 मिलीमीटर, पूर्णिया के रूपौली में 14.2, कटिहार के बरारी में 14, जमुई के सोने में 6.8, औरंगाबाद के देव में 6.2, सहरसा में 5.2, बक्सर में 5 और सासाराम के सोनबरसा में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

बिहार STET में Momo बेचने वाला बढ़वा रहा था नंबर, EOU ने गिरोह के चार सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के अभ्यर्थियों को अंक बढ़ाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नवादा के शाहपुर में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें शिशुपाल कुमार, कन्हैया प्रसाद, श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू और कृष्णमुरारी शामिल हैं। इनके पास से साढ़े पांच लाख नकद, 11 मोबाइल फोन, एसटीईटी अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर एवं रोल नंबर वाली सूची आदि बरामद की गई है।

ईओयू को शिकायत मिली थी कि नवादा जिले के शाहपुर ओपी में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो विगत दिनों हुई एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को कम अंक आने की बात बोलकर ठगी कर रहे हैं। इसके अलावा कर्ज दिलाने के नाम पर भी विभिन्न लोगों को काल कर ठगी कर रहे हैं।

इसके बाद विशेष टीम गठन कर सत्यापन किया गया। इसमें मालूम हुआ कि शिशुपाल और कन्हैया यह संगठित गिरोह चलाते हैं। इसमें सुबोध राउत, चंदन कुमार, फर्जी सिम बेचने वाला दुकानदार गौतम साह, मोमो बेचने वाला श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार और कृष्ण मुरारी आदि शामिल हैं।

आज मोक्ष की नगरी गयाजी धाम आ रहे हैं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पितरों का करेंगे पिंडदान

गया में गुरूवार से पितृपक्ष मेले की शुरूआत हो गई है और पिंडदान करनेवाले लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में आज देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को गया पहुंच रहे हैं. यहां वह अपने पितरों का पिंडदान करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह 9:15 से लेकर 9:35 तक गया एयरपोर्ट से पांच नंबर गेट होते हुए पितृपक्ष मेला क्षेत्र में आएंगे. पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट को पहुंचेंगे और उसके बाद विष्णुपद सड़क मार्ग से आएंगे। जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गया के विष्णुपद में तर्पण करेंगे। माना जा रहा है कि करीब ढाई से 3 घंटे तक वे विष्णुपद में रहेंगे. इसके बाद उनका प्रस्थान 12:00 बजे से 12:30 के बीच होगा।

वहीं, जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गया विष्णुपद में तर्पण कार्यक्रम को देखते हुए कई रूटों में आगमन नहीं करने की अपील की है. जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि सुबह 9:15 से 9:35 तक गया एयरपोर्ट पर पांच नंबर गेट होते हुए भी बिपार्ड बाईपास होते हुए नारायणी पुल बंगाली आश्रम रोड बंद रहेगा। सभी आमजन एवं पंडा समाज के लोगों से अपील की है कि इस रूट में उस समय लोगों का आवागमन न करें।

फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया में सालाना उर्स, CM ने की चादरपोशी

पटना: तीन दिवसीय सालाना उर्स और हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचकर पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर चादरपोशी के साथ राज्य की खुशहाली की दुआ की फरियाद की. सीएम ने पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी।

पटना फुलवारी शरीफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा. वही खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचने पर सीएम का खानकाह के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पीर सज्जादानशी हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में ले जाकर मुलाकात कराई।

वहीं, सज्जादानशी से दुआ सलामती के बाद सीएम खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पटना डीएम, फुलवारी नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जहां तीन दिवसीय उर्स मेला के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री तीश कुमार ने बिहार सहित देश वासियों के लिये अमन दुआ की कामना की।

इससे पहले गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद ए मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने एक्स ( ट्वीट पर लिखा, पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद- ए-मिलाद-उन-नबी पर बधाई एवं शुभकामनाएं. पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था. सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं।

सुशील मोदी का जेडीयू पर करारा हमला, बोले-हताश ललन खो रहे भाषा की मर्यादा

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार सूरज (भाजपा) पर थूकने का दुस्साहस नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने वाला खुद ही अपना चेहरा गंदा करता है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, लालू प्रसाद उन पर भरोसा नहीं करते और पार्टी के सांसदों-विधायकों का भविष्य अनिश्चित है, इसलिए हताश जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भाषा की मर्यादा खो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश की सबसे ब॒ड़ी और केंद्र सहित कई राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मात्र एक राज्य में सीमित 44 विधायकों वाले दल के अध्यक्ष को बोलने से पहले अपनी हैसियत भी देखनी चाहिए। मोदी ने कहा नीतीश कुमार सत्ता के लिए भाजपा और राजद, दोनों को बार-बार धोखा चुके हैं। उन पर कोई भरोसा नहीं करता।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार केवल लालू प्रसाद पर दबाव बनाने के लिए देवीलाल की जयंती में शामिल न होकर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में आए थे। इस पर उनके फिर पलटी मारने की अटकल लगाना निराधार है। मोदी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भाजपा से दूर रहने के लिए मिट्टी में मिल जाने की कसम तोड़ दी और जो अपना आधार वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता भी खो चुके हैं, उन्हें एनडीए क्यों वापस लेगा ?

खबर वही जो है सही

Exit mobile version