ODI World Cup में नंबर 1 बल्लेबाज के रुप में उतरेंगे बाबर, गिल को करना होगा इंतजार, जानें वजह

भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को आराम दिए जाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहेंगे।

तीन एकदिवसीय मैचों से पहले, दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम से आगे निकलने का सुनहरा मौका था। दो पचास से अधिक स्कोर के साथ, गिल निश्चित रूप से राजकोट में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में थे। हालांकि इस युवा खिलाड़ी को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है। ऐसे में उनका बाबर को पछाड़ना मुश्किल है।

बाबर के बाद दूसरे नंबर पर गिल

पिछले बुधवार को नवीनतम आईसीसी रैंकिंग अपडेट के बाद, भारतीय सलामी बल्लेबाज वर्तमान में 814 अंकों के साथ एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और बाबर आजम से केवल 43 रेटिंग अंकों (857 रेटिंग अंक) से पीछे हैं।

इसके बाद से गिल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 63 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली और रविवार को दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली। ऐसे में वे बाबर के करीब जरूर पहुंचे होंगे। हालांकि वे उनसे आगे निकले हैं या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन इस रेस में राजकोट वनडे ना खेलना उन्हें बाबर से पीछे रख सकता है।

गिल को विश्वकप का करना होगा इंतजार

गिल एशिया कप 2023 के दौरान फॉर्म में वापस आ गए और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज़ होने के टैग को बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा। गिल के पास वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज होने का तमगा हासिल करने का भी मौका था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस स्थान पर दावा करने के लिए विश्व कप तक इंतजार करना होगा।

वर्ल्ड कप से पहले मुसीबत में फंसे बाबर आजम, पुलिस ने इस वजह से काट डाला चालान

पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत का वीजा मिल चुका है। इस तरह बाबर आजम की सेना अब इंडिया आने के लिए तैयार है। हालांकि बाबर आजम वर्ल्ड कप से पहले नई मुसीबत में फंस गए। बाबर का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑडी कार के साथ नजर आ रहे हैं। साथ में एक पुलिस वाला भी खड़ा है। पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बाबर आजम का चालान काट दिया।

लग्जरी कार से घूमने निकले थे बाबर आजम

बाबर आजम अपनी लग्जरी कार से घूमने निकले थे। फोटो में उन्हें चप्पल पहने और टी-शर्ट, शॉर्ट्स के साथ चश्मा लगाए हुए देखा जा सकता है। बाबर इस फोटो में थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बाबर को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पाया गया। कहा जा रहा है कि वे तेज रफ्तार में कार चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी लग्जरी कार को सड़क किनारे खड़ा करवा लिया।

इससे पहले 19 मई को इसी साल नंबर प्लेट की वजह से बाबर आजम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी थी। बता दें कि बाबर को लेकर कई क्रिकेट दिग्गज बयान दे चुके हैं। हाल ही गौतम गंभीर ने उन्हें अलग किस्म का बल्लेबाज बताया था। वे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन देखने के लिए भी उत्साहित हैं।

14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलते नजर आएंगे बाबर आजम

बता दें कि बाबर इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इस मैच के लिए फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि बाबर इस मैच में कितने रन बनाते हैं।

नीतीश कुमार सुबह – सुबह पहुंचे सरकारी कार्यालय में छापेमारी करने, जानें बाहर आकर क्या कहा

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अचानक विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सभी को समय पर आने का निर्देश दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार सचिवालय का निरीक्षण कर रहे हैं और यह देख रहे हैं कि मंत्री और अधिकारी समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं. मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री लगातार बैठ भी रहे हैं।

पहले दिन मुख्य सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद ही मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया था कि समय पर कार्यालय पहुंचे और आज उसी के तहत विश्वेश्वरैया भवन अचानक पहुंच गए और सभी से पूछा समय पर आते हैं या नहीं. सभी को समय पर आने का कि निर्देश भी दिया. विश्वेश्वरैया भवन के पास ही भवन निर्माण विभाग का कार्यालय भी है, वहां भी सीएम गए. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी थे और बिहार सरकार के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

विश्वेश्वरैया भवन में कई विभागों का कार्यालय है. जिसमें तेजस्वी यादव का कार्यालय पथ निर्माण विभाग भी है. मुख्यमंत्री ने 2008 में ही सचिवालय में 9:30 बजे आने का समय तय किया था. हालांकि पिछले कुछ सालों से मुख्यमंत्री अधिकांश बैठक मुख्यमंत्री आवास में ही करते रहे हैं, लेकिन अब तीन दिन मुख्य सचिवालय और दो दिन मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बैठक करने का फैसला लिया है।

बिहार सरकार पर भड़के अश्विनी कुमार चौबे, कहा – ताड़का रूपी जितने भी राक्षस हैं सभी का वध होगा

बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पटना में हुई दलित महिला पिटाई पर अश्विनी चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बिहार सरकार को राक्षसी प्रवृत्ति की संज्ञा देते हुए दुराचारी और अत्याचारी बताया. केंद्रीय मंत्री ने उस दबंग की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उस दलित महिला को न्याय दिलाने के लिए महिलाओं की ओर से राज्य व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. यह भी कहा कि ताड़का रूपी जितने भी राक्षस हैं सभी का वध होगा।

अश्विनी चौबे ने कहा कि पटना में मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल इतनी बड़ी वारदात हो जा रही है और सरकार को भनक भी नहीं लगी. दलित महिला पर अत्याचार करने वाले दबंगों की अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. महिला को न्याय दिलाने को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्य पीड़िता से मिला है. महिला को न्याय दिलाने को लेकर महिला मोर्चा के अलावा अन्य लोग भी आगे आएंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।

दरअसल, मानवता को तार-तार कर देने वाली यह घटना पटना के खुसरूपुर थाना इलाके के एक गांव की है. दबंग ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक दलित महिला को नंगा कर उसकी पिटाई कर दी. आरोप है कि उसने अपने बेटे से महिला के मुंह पर पेशाब भी कराया।

प्रदेश में मानसून की सक्रियता हुई कम, कई जिलों में बारिश के असार

बिहार में इन दिनों दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ने लगी है. हालांकि, आसमान में बादलों के लुका छुपी का खेल चल रहा है, जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है और मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश की छिटपुट गतिविधि प्रदेश के उत्तर पश्चिम दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन के आसार नहीं बन रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास बना चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर तक विस्तृत है. इसके साथ ही पूरब पश्चिम द्रोणी रेखा और चक्रवातीय परिसंचरण बिहार से पश्चिम बंगाल होकर पश्चिम असम से गुजर रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर पश्चिम दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य भाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है।

पूर्वी चंपारण किशनगंज और नवादा जिले में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है साथ ही साथ उत्तर बिहार में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम में सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. बारिश और तेज हवा के दौरान ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें. बीते 24 घंटे में प्रदेश ‘सर्वाधिक अधिकतम तापमान नालंदा में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि पटना में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आनंद मोहन क्या फिर से लालघर जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट अब क्या फैसला सुनाएगा ?

पटना: बाहुबली आनंद मोहन कि रिहाई मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजा काटकर जेल से बाहर आए आनंद मोहन पर जी कृष्णैया की पत्नी ने याचिका लगाई थी. उन्होंने इस रिहाई को गैर-कानूनी करार देते हुए बिहार सरकार के उस जेल मैनुअल के फैसले को भी चुनौती दी है जिसमें संशोधन करके उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था।

इसके पहले सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया था कि “राज्य सरकार ने एक ही दिन में 97 दोषी व्यक्तियों की सजा में छूट पर विचार किया. उसने केवल गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन को सजा में छूट नहीं दी।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का पक्ष सुनने के बाद न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने कहा कि “क्या इन सभी 97 लोगों पर एक लोक सेवक की हत्या का आरोप लगाया गया था? उनका मामला यह है कि आनंद मोहन को रिहा करने के लिए नीति बदल दी गई.’ जवाब में सरकार के वकील ने कहा कि “उन दोषियों को वर्गीकृत करते हुए एक विस्तृत प्रतिक्रिया दाखिल करेंगे, जिन्हें उनके क्राइम के आधार पर छूट दी गई है।

बिहार के जेल मैनुअल में संशोधन करे बाद बाहुबली आनंद मोहन को सहरसा जेल से रिहाई दी गई थी. उमा कृष्णैया की याचिका में आरोप लगाया गया कि बिहार सरकार ने 10 अप्रैल 2023 के संशोधन के जरिए प्रभाव से बिहार जेल नियमावली 2012 में संशोधन किया. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दोषी आनंद मोहन को छूट का लाभ दिया जाए।

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर BPSC और शिक्षा विभाग ने कर दिया क्लियर, जानें कब आयेगी रिजल्ट

पटना: 24-26 अगस्त तक आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर माह में आने की संभावना है..और इसी माह में 6- 12 कक्षा तक के लिए दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.पहले चरण में जहां एक लाख 70 हजार पदों के लिए परीक्षा ली गयी है वहीं दूसरे चरण के लिए 6 से 12 वी कक्षा तक के लिए कम से कम 70 हजार शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली जाएगी.पदों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

24 से 26 अगस्त तक आयोजित परीक्षा परिणाम को लेकर बीपीएससी चेयरमेन अतुल प्रसाद ने विशेष जानकारी दी है.उनके अनुसार अक्टूबर माह के मध्य में पहले 11-12,फिर 9-10 और सबसे अंत में पहली से पांचवी का परिणाम जारी किया जाएगा.बताते चले कि पहले परीक्षा परिणाम 18 से 25 सितंबर तक और फिर 27 से 30 सितंबर तक परिणाम आने की चर्चा थी पर अब बीपीएससी चेयरमेन ने रिजल्ट को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि अक्टूबर मध्य तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर प्रथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियर कर रिक्ति भेजने का आदेश दिया गया है.आरक्षण के हिसाब से रिक्ति संख्या मिलते ही कुल पदों की संख्या के साथ रिक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (bpsc) को भेज दी जाएगी.उसके बाद बीपीएससी सुविधानुसार विज्ञप्ति निकाल कर भर्ती प्रकिया पूरी करेगी।

आज से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का होगा परिचालन, जानें समय और किराया..

बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. पटना -हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रही झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. आम यात्रियों के लिए इस ट्रेन का परिचालन 26 सितंबर से शुरू हो जाएगा. बुधवार को छोड़कर सभी दिन पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत चलेगी. इस ट्रेन के माध्यम से कम दूरी में पटना से बंगाल की दूरी तय कर सकते हैं. इसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

यह ट्रेन बिहार में दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. अब पटना से हावड़ा के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन के चलने से बिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री कम समय में यात्रा कर सकेंगे. 532 किलोमीटर की दूरी मात्र 6:35 मिनट में पूरा कर लेंगे. अन्य ट्रेनों के मुकाबले यात्रियों को काफी समय बचेगा।

पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच, जिसमें कुल 72 सीट निर्धारित किए गए हैं. AC चेयर कार के 7 कोच होंगे, जिसमें कुल 478 सीट निर्धारित किए गए हैं. विभिन्न श्रेणी का अलग-अलग किराया तय किया गया है, जिसमें कैटरिंग का भी चार्ज एड किया गया है. सारी सुविधाओं के साथ इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं।

किराया की बात करें तो एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया कैटरिंग शुल्क के साथ 2723 रुपए तय किया गया है. AC चेयर कार का किराया कैटरिंग शुल्क के साथ 1505 रुपए तय किया गया है. यानि फ्लाइट से भी कम कीमत में कम समय में पटना से बंगाल की दूरी तय कर सकते हैं।

वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा

बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की जान चली गई. दो दिनों के अंतराल में बिहार वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद सीएम तीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने खुद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें गया में 2, जमुई औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मौसम विभाग ने बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है।

इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए लोगों को जागरूक भी किया है. सीएम ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।

बता दें कि बिहार में पिछले 21 सितंबर से ही बारिश हो रही है. विभिन्न जिलों में तेज बारिश से जहां किसानों को फायदा है. वहीं वज्रपात से कई लोगों की जानें भी गई है. 4 दिनों की बारिश से धान की फसल को काफी फायदा हो रहा है. बारिश के कारण मौसम ठंडा भी हो गया है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version