Asian Games 2023: गोल्ड जीतने पर गौरवान्वित हुआ देश, जय शाह समेत कई हस्तियां अलग अंदाज में दे रहे बधाई

एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। भारत की इस जीत के साथ ही कई बड़ी हस्तियां और क्रिकेट फैंस भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं। पढ़ें सभी के रिएक्शन।

बीसीसीआई सचिव ने दी टीम को बधाई

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि 18 वर्षीय सनसनी की शानदार गेंदबाजी के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई। बीसीसीआई ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमने यह कर लिया है। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर टीम इंडिया को बधाई।

हमारी लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया- रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर पहली बार जीता गोल्ड। हमारी लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। आसिम खलील डेरख्वास्ती नाम के यूजर्स ने टीम को बधाई देते हुए कहा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। हुसैन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि नीले रंग में मेरी टीम कमल कर दिया। इसलिए आप पर बहुत गर्व है। अमर्त्य शर्मा नाम के यूजर्स ने कहा कि कृपया पुरुषों की जर्सी को भी महिलाओं की जर्सी की तरह ही तीव्रता और जीवंतता के साथ बनाएं, यह बहुत अद्भुत लगती है। शुभम राज ने कहा कि भारत इस समय अजेय है, भारत को कोई नहीं रोक सकता है।

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से दी मात

एशियन गेम्स 2023 में सोमवार को भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शुरुआत में ही शैफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया हालांकि बाद में स्मृति मंधाना ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 45 रन बनाए। स्मृति मंधाना का जेमीमा रॉड्रिक्स ने भी अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 42 रन बनाए जिसके चलते भारतीय टीम ने 116 रन बना लिए। वहीं इसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम महज 97 रन ही बना पाई।

116 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की ओर से हसिनि परेरा ने 25 रनों की पारी खेली हालांकि उनके अलावा कोेई भी कमाल नहीं कर पाया। भारत की तरफ से संधू ने 3 विकेट झटके और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिलाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।

श्रीलंका प्लेइंग 11: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।

एशियन गेम्स में भारत का दूसरा गोल्ड 

बता दें कि ये एशियन गेम्स में भारतीय टीम का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम ने चीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए गोल्ड अपने नाम किया था।

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भारती ने थामा जेडीयू का दामन, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

पटना: सोमवार को JDU मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एवं लोकशक्ति संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय संचालक दीपक भारती को जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिकता सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बिहार सरकार में जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा एवं पार्टी के विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि दीपक भारती सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए व्यापक बदलाव को भी क़रीब से महसूस किया है। यही मुख़्य कारण है कि आज उन्होंने जेडीयू का दामन थामकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करने की इच्छा जतायी है। पार्टी में हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं और साथ ही भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।

इस मौके पर दीपक भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में उनकी गहरी आस्था है और समाज के कमजोर वर्गों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों से वो बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि खासकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए उनकी सरकार की तरफ से किए जा रहे काम से प्रभावित होकर वो जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कल नहीं हो पाई थी मुलाकात

पटना: एनडीए में वापसी के कयासों के बीच सीएम नीतीश ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की है। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए और वहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। इससे पहले रविवार को भी सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे थे लेकिन लालू के राजगीर जाने के कारण उनकी मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो से नहीं हो सकी थी।

दरअसल, बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ जा सकते हैं। कयासों को आज उस वक्त और भी हवा मिल गई जब नीतीश ने आज स्पेशल कैबिनेट बुला ली और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए। नीतीश में एनडीए में वापसी की चर्चा उस वक्त से हो रही है जब मुख्यमंत्री राष्ट्रपति की भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।

सियासी कयासों के बीच सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए, जहां लालू प्रसाद से उनकी करीब 15 मिनट तक मुलाकात हुआ। दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई इसका तो खुलासा नहीं हो सका है हालांकि सीएम नीतीश के पिछले कुछ दिनों से एक्टिव होने के लेकर तरह तरह की अटकलें जरूर लगाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हालांकि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मसले पर कोई फैसला नहीं हो पाया. जिन फैसलों को नीतीश कैबिनेट ने अपनी सहमति दी है, उनमें नालंदा के कतरी सराय के तत्कालीन अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव भी शामिल है।

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में मरीजों को दवा एवं सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृत कर लिया गया है. राज्य में यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 849 पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिली है. इसके अलावे राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना को स्वीकृति मिल गई है।

कैबिनेट ने बिहार विधान परिषद सचिवालय में प्रशासनिक संवर्ग में उपसचिव के पद से सेवानिवृत्ति विनोद कुमार को 1 अक्टूबर 2023 से एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर उपसचिव के पद पर नियोजन के लिए अपनी हरी झंडी दे दी है. इसके अलावे छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी के लिए 134 करोड़ 97 लाख 8900 ड्रेनेज सिस्टम योजना की स्वीकृति एजेंसी के रूप में बुडको को नामित किया गया है।

गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर कसा तंज, कहा – दीनदयाल उपाध्याय पर माला चढ़ाने नहीं, RJD को डराने गए थे

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और कहा कि नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वो माला चढ़ाने नहीं बल्कि आरजेडी को डराने गए थे। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का मकसद दीनदयाल उपाध्याय पर माला चढ़ाना कम बल्कि महागठबंधन को डराना ज्यादा था कि अब तक मुझे संयोजक क्यों नहीं बनाए। आपको बता दें नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव के साथ दीनदया उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल हुए थे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का हर कमरा, दरवाजे और खिड़की सब बंद है। एक फिल्मी गाने का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश उस गाने की तरह डराते हैं कि मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहिओ, लेकिन नीतीश के लिए मायके का दरवाजा बंद है।

आपको बता दें इंडिया गठबंधन के संयोजक के बजाय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया। साथ ही कैंपेन कमेटी भी बनाई है। जो इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति तय करेगी।

बिहार में क्या सीएम नीतीश करेंगे बड़ा फेरबदल, विजय सिन्हा ने सबकुछ बता दिया

पटना: एक तरफ बीजेपी के सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा बंद रहने की बात कही है, तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी लीडर विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार के लिए पॉजिटिव सिग्नल दिया है। उन्होने कहा कि बीजेपी हर भारतीय का स्वागत करेगी, जो ईमानदार, पवित्रता के राष्ट्रवाद और सबका साथ, सबका विकास का महामंत्र लेगा। आपको बता दें हाल ही जदयू के नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश कुमार को देश का सबसे बेदाग और ईमानदार नेता बताया।

विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी देर सवेर ये आभास हो रहा है, कि अंत्योदय एकांत मानववाद ही भारत का कल्याण कर सकता है। वहीं नीतीश कुमार की जेपी से नजदीकी बढ़ने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के पथ पर चलती है। अंत्योदय के महामंत्र को लेकर चलता है, इसको जो स्वीकार करेगा निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी उसके प्रति सकारात्मक भाव रखेगी। पटना में पंडित दीन दयाल जयंती समारोह विजय सिन्हा बीजेपी नेताओं संग शामिल हुए थे।

उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं, वह एक दर्शन और एक सोच है। गरीबों के हित में अंतिम पंक्ति पर बैठने वाले के उदय की जो कल्पना उन्होंने की थी, जिसको अटल जी और नरेंद्र मोदी जमीन पर उतार रहे है। उनसे सब प्रभावित होकर आज उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं।

CM आवास में आयोजित मीटिंग में नीतीश कुमार ने सुनाया बड़ा फैसला..विधानसभा प्रभारी बनाने के निर्णय को किया रद्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जेडीयू की आयोजित मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. भरी मीटिंग में ही उन्होंने अपना निर्णय सुनाया. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जेडीयू विधानसभा प्रभारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि आज से विधानसभा प्रभारी नहीं होंगे. इसकी कोई जरूरत नहीं है. अब जिला स्तर पर प्रभारी होंगे. बड़े जिलों में 2-4 नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दीजिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग में कहा कि विधानसभा प्रभारी की जानकारी तो मुझे थी ही नहीं. इसकी कोई जरूरत नहीं है. जहां हम चुनाव ही नहीं लड़ते हैं वहां पार्टी पदाधिकारी की क्या जरूरत है ? अगर प्रभारी ही बनाना है तो जिला स्तर पर बनाइए. बड़े जिलों में आवश्यकतानुसार प्रभारी का दायित्व दीजिए।

नीतीश कुमार ने कहीं न कहीं अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता सरकार के कामों को नीचे तक ले जायें. सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे कामों का प्रचार करें. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और नीतीश कैबिनेट में जेडीयू कोटे के कई मंत्री शामिल थे।

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके पहले जदयू के जिलाध्यक्षों और प्रमंडलीय पदाधिकारियों की एक मेगा बैठक की थी। साढ़े तीन घंटे से अधिक चली बैठक में मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुनावी तैयारी पर केंद्रित रहे। उन्होंने अपने सभी जिलाध्यक्षों को यह टास्क दिया था कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं उसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर करें।

निकल गया CTET का रिजल्ट,BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने का रास्ता साफ..

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगस्त 2023 में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस रिजल्ट को CBSE ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.परीक्षार्थी यहां पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बतातें चलें कि इस रिजल्ट का सबसे ज्यादा इंतजार बिहार के परीक्षार्थियों को है क्योंकि बिहार में बीपीएससी द्वारा जारी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इसी की वजह से रूका हुआ है.इस रिजल्ट के आने के बाद बीपीएससी 1 लाख 70 हजार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर सकता है।

इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में भी वैसे भी छात्रा-छात्रा हैं जिन्हौने अगस्त 2023 में सीटेट की परीक्षा दी थी और उसमें पास करने के बाद ही वे शिक्षक बन पायेंगें।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version