तालाब में डूबकर 5 बच्चों की मौत, औरंगाबाद में राखी बंधवाने के बाद नहाने के दौरान हादसा

Advertisements

औरंगाबाद: पोखर में स्नान करने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव की है। राखी के दिन दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। पोखर में गांव के पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सोनारचक गांव के अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के पुत्र 12 वर्ष की नीरज कुमार, 10 वर्षीय धीरज कुमार, सुखेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि गांव से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ के पास एक पोखर है। जेसीबी मशीन से गड्ढा कर छोड़ दिया गया था। पहाड़ के पास कुछ चरवाहा लोग पोखर के पास देखा कि चार-पांच बच्चे का कपड़ा बाहर में रखा हुआ है। बच्चा गायब है।

आसपास गांव में हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे सभी को निकाल कर कासमा के एक निजी क्लीनिक में लाया गया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन के नहीं पहुंचते देख लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि पांचों बच्चे राखी बंधवाने के बाद नहाने गए थे, डूबने से पांचों बच्चों की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने कासमा में पांचों बच्चों का सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। परिजन की मांग है कि मौके पर ही मुआवजा दिया जाए। रोड जाम की सूचना मिलते ही सलैया और कासमा पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।

सुशील मोदी ने विपक्षी गठबंधन की मुम्बई बैठक को लेकर बोला जोरदार हमला, कहा – अंगूर खट्टे हैं नीतीश जी

Advertisements

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी गठबंधन की मुम्बई बैठक को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम पद के दावेदारों की संख्या बढ़ रही है और दूसरी ओर कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर जाहिर कर दिया कि ‘दूल्हा’ राहुल गांधी ही होंगे। कांग्रेस ने 13 नेताओं के पोस्टर से अरविंद केजरीवाल को गायब कर गठबंधन में एकता की पोल भी खोल दी।

सुशील मोदी ने कहा कि अब तक राहुल गाँधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार को उनके अपने-अपने दल प्रधानमंत्री – पद का योग्यतम उम्मीदवार बता चुके हैं। मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की भी बात नहीं कर रहा है, तब वे प्रधानमंत्री बनने का सपना भूल ही जाएँ।

उन्होंने कहा कि अंगूर खट्टे हैं वाले अंदाज में नीतीश कुमार कह रहे हैं कि वे किसी पद के आकांक्षी नहीं हैं। मोदी ने कहा कि एक तरफ 22 दलों के गठबंधन में पीएम पद के आधा दर्जन दावेदार एक-दूसरे को किनारे लगाने में लगे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पद पर वापसी के लिए एनडीए के ऐसे सर्वसम्मत प्रत्याशी हैं,जिन्हें देश के 80 फीसद लोग पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार दस में आठ भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के काम से संतुष्ट है। मोदी ने कहा कि विपक्षी कुनबा मायावती और अकाली दल को अपने साथ जोड़ने में विफल रहा। पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में कांग्रेस और माकपा मिल कर टीएमसी से लड़ रहे हैं जबकि ये तीनों मुम्बई में एकजुटता के वादे कर रहे हैं। देश इनके विरोधाभास को गौर से देख रहा है।

कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना, कर्मियों द्वारा मांग को लेकर विरोध का समर्थन करेगा बिहार राज्य कारा अराजपत्रित कर्मचारी संघ

Advertisements

पटना: नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम योजना को लागू किए जाने को लेकर राज स्तरीय विरोध को बिहार राज्य कारा अराजपत्रित कर्मचारी संघ(लिपिकीय संवर्ग) ने समर्थन किया है। शुक्रवार को सुबे के सभी कारा कर्मी काला पट्टी लगाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग करेंगे।

संघ के महासचिव सह सासाराम कारा कर्मी सरविंद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 1 सितंबर 2023 को नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत आयोजित विरोध दिवस कारा कर्मियों के हित में है। एक ओर जहां सरकार,विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों को पेंशन के साथ ही अन्य कई सुविधाएं दे रही है वहीं कारा कर्मियों को पेंशन नहीं दिया जाना सरकार द्वारा दोहरी मापदंड अपनाने का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन जीने को सरल बनती है। महासचिव ठाकुर प्रारंभ से ही कारा कर्मियों के हित में सदैव खड़े रहकर संघर्ष किया है। कर्मियों के सहयोग एवं उनकी मांगों के लिए सदैव आगे रहकर कार्य करते रहेंगे उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल के विरोध का नैतिक समर्थन किया है।

लड़कियां मेहंदी और नेल पेंट के साथ नहीं दे पाएंगी परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां

Advertisements

बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी Bihar STET 2023 परीक्षा 4 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने से पहले एग्जाम सेंटर की गाइडलाइंस और एग्जाम पैटर्न की डिटेल्स अच्छे से जान लें. ध्यान रहे कि एग्जाम सेंटर पर आपकी एक गलती परीक्षा देने से रोक सकती है।

BSEB STET एग्जाम गाइडलाइंस

  1. बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है. इस गाइडलाइंस के तहत एग्जास सेंटर पर परीक्षार्थियों को बिना एडमिट कार्ड ते एग्जाम हॉल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसे में अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर जाएं.
  2. एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थियों को एक आईडी कार्ड अपने साथ ले जाना जरूरी है. इसके लिए उनके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है.
  3. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड पर लगी फोटो की 4 कॉपियां अपने साथ लेकर जाएं. आपके पास पेंसिल और बॉल पेन होना अनिवार्य है. बता दें कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होने वाली है ऐसे में अन्य कोई पेपर अपने साथ लेकर ना जाएं.
  4. एग्जाम हॉल के अंदर किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर वॉच, सेल फोन, स्मार्ट वॉच और हेड फोन जैसे डिवाइस बैन हैं. एग्जाम सेंटर के बाहर ही ये सारी चीजें छोड़ दें.
  5. बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस के अनुसार, एग्जाम में बैठने के लिए महिला परीक्षार्थियों के हाथ में मेंहदी नहीं होनी चाहिए. हाथ में स्याही या नेल पॉलिश लगा होने पर परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा. बता दें कि एग्जाम सेंटर पर बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगने वाली है

विपक्षी बैठक पर विजय सिन्हा का लालू-नीतीश पर कटाक्ष, मिलकर बैठे हैं महफिल में जुगनू सारे….

Advertisements

मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नीतीश कुमार और लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिनका अस्तित्व ठिकाना नहीं, वे लोग चले हैं देश का प्रधानमंत्री बनाने. मिलकर बैठे हैं महफिल में जुगनू सारे, ऐलान ऐ है कि सूरज को हटाया जाए।

INDIA (इस्लामी तुष्टिकरण, नेपोटिज्म, वंशवादी, डिस्ट्रैक्टिव, इटालियन एलाइंस) के फ्लॉप कलाकारों का मुंबई में ऑडिशन शुरू हो रहा है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने रियल कैरेक्टर पर झूठ, फरेब और झांसे का मुहर लगाकर भारत की जनता को गुमराह करने और लूटने के प्रयास को कभी सफलता नहीं मिलने वाली है. ना-ना वाले और फिर हां-हां वाले नीतीश पलटू राम, ये मत भूलिएगा कि मुंबई मायानगरी है. वहां आपकी कलाकारी नहीं चलने वाली है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने रियल कैरेक्टर पर झूठ, फरेब और झांसे का मुहर लगाकर भारत की जनता को गुमराह करने और लूटने के प्रयास को कभी सफलता नहीं मिलने वाली है. ना-ना वाले और फिर हां-हां वाले नीतीश पलटू राम, ये मत भूलिएगा कि मुंबई मायानगरी है. वहां आपकी कलाकारी नहीं चलने वाली है।

आगे उन्होंने कहा कि घिसी पिटी डॉयलॉग्स से भारत की जनता को ये लोग केवल मनोरंजन दे सकते हैं, लेकिन राजनीतिक, जनसेवा और राष्ट्रहित में आप सब केवल एक विलेन हैं. आप वह विलेन हैं जो गरीबो के कल्याण के लिए चारा चुरा लिया, जनता को भ्रष्टाचार की खाई में धकेल दिया, समाज को जातीय जहर के कहर से प्रभावित कर दिया और जातीय नरसंहार कराया।

तेजप्रताप यादव ने पेड़-पौधे को बांधी राखी, कहा- पर्यावरण की रक्षा करना जरूरी

Advertisements

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज गुरुवार को पटना की राजधानी वाटिका जाकर पेड़ पौधे को राखी बांधी. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में कई पौधे भी लगाए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना जरूरी है. तेज प्रताप यादव ने मुंबई में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि 2024 में केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

तेज प्रताप यादव ने कहा की हर साल वन विभाग द्वारा पेड़ को राखी बांधकर यह संदेश दिया जाता है कि पेड़ को काटे नहीं. निश्चित तौर पर पेड़ पौधे जितना हो सके उतना लगाएं जिससे कि पर्यावरण ठीक रहेगा. लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

तेज प्रताप यादव ने मुंबई में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि हमने पहले ही भविष्यवाणी कर दिया है कि वर्ष 2024 में केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती है. 2025 में बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ होने वाला है और निश्चित तौर पर जिस तरह से विपक्षी दल एकजुट हुए हैं उसको जनता का भी साथ पूरे देश में मिल रहा है।

इंडिया की बैठक में शामिल होने सीएम नीतीश हुए रवाना तो सम्राट चौधरी बोले-सपना होगा चकनाचूर, आपस में ऐसा भी होगा….

Advertisements

मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसे में इस बैठक पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार जो भ्रम पाले हुए थे कि वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे, तो उनका यह भ्रम भी टूट जाएगा।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का सपना चकनाचूर हो जाएगा. इंडिया गठबंधन के लोग ना नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करेंगे ना ही गठबंधन का संयोजक बनाएंगे।

सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को एक-दो टोला का संयोजक बना दिया जाए. उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार दिया और कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग देश को बांटने वाले लोग हैं. संभव है कि देश को 10 टोले में बांटकर किसी एक दो टोले का नीतीश कुमार को संयोजक बना दें. इस घमंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर कोई रोल मिलने वाला नहीं है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस गठबंधन में कांग्रेस पार्टी प्रमुख है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने, तृणमूल चाहती है ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बने और आम आदमी पार्टी चाहती है अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बने. इस गठबंधन में 22 दल हैं और 22 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं. इस बैठक में एक बार फिर से नीतीश कुमार को कुछ मिलने वाला नहीं है।

लालू यादव ने की मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन, बोले तेजस्वी- ‘INDIA का पीएम उम्मीदवार मोदी से ईमानदार होगा’

Advertisements

महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे हुए हैं. वहां उन्होंने सबसे मीटिंग में जाने से पहले सिद्धि विनायक के मंदिर में पहुंचकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. लालू प्रसाद के साथ मीसा भारती भी मौजूद थीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष की मीटिंग में जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि ”INDIA से जो भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा वह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा, सच्चा, ईमानदार और जनता के प्रति वफादार होगा. गोदी मीडिया और बीजेपी के लोग चिंता न करें।

तेजस्वी यादव ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती पर भी निशाना साधा और उन्होंने इसे एक तरह से चुनावी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि “अगर हम आपकी जेब से 5,000 रुपए निकाल कर 200 रुपए वापस कर दें, तो बताइए आपको फायदा हुआ या नुकसान? देश के लोग सच्चाई जानते हैं कि मोदी सरकार आगामी चुनावों के मद्देनजर ऐसा कर रही है. यह एक चुनावी स्टंट है. ये बेवकूफ बनाने वाली बात है।

सीएम नीतीश ने रक्षाबंधन पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई, कहा- ‘ ये भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार’

Advertisements

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार है. आज के दिन हमें महिलाओं के सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए।

रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी देशवासियों को बधाई दी है. खास कर इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए।

सीएम नीतीश ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर अपने ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि”रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है. रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. “

खबर वही जो है सही

Exit mobile version