सचिन पायलट का बड़ा बयान, कांग्रेस आलाकमान ने मेरी बात मानी, साथ लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे

Advertisements

राजस्थान में कांग्रेस के नजरिए से अच्छी खबर आई है। कांग्रेस आलाकमान ने आज दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस आलाकमान के बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है।

मिलकर लड़ेंगे चुनाव

सचिन पायलट ने बैठक के बाद कहा कि ‘आज राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक हुई थी। जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। पिछले 25 सालों से राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का पेटर्न चल रहा था। लेकिन इस बार हमें सरकार रिपीट करने पर चर्चा हुई है। हमने बैठक में राजस्थान के अहम मुद्दों पर चर्चा की है। चुनाव में हम सब मिलकर काम करेंगे।’

मेरी मांगें मानी गई

सचिन पायलट ने कहा कि ‘मैने राजस्थान के लिए जो मांगे उठाई थी। उन सभी मांगों पर कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लिया है। मेरी मांगें मानी गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि जल्द ही इन मांगों पर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। बीजेपी के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं उस पर सरकार कार्रवाई करेगी।’

जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा

सचिन पायलट ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है। उसे वह पूरी निष्टा के साथ निभाते आए हैं। खास बात यह है कि आगे भी उन्हें पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे भी आगे निभाऊंगा।’ सचिन के इस बयान से यह बात साफ होती नजर आ रही है कि अब राजस्थान में कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है।

मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, इंफाल पश्चिम में स्कूल के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या

Advertisements

मणिपुर में गुरुवार को इंफाल पश्चिम में एक स्कूल के बाहर अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि पीड़ित की पहचान और समुदाय की पहचान अभी तक नहीं की गई है। बता दें कि पूरे मणिपुर में दो महीने बाद बुधवार यानी एक दिन पहले स्कूल खोले गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, घटना शिशु निष्ठा निकेतन स्कूल के बाहर की है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। महिला की हत्या राज्य में दो महीने से अधिक समय से चल रही जातीय झड़पों के बीच हुई है। इससे पहले दिन में, सुरक्षा बलों ने मपाओ और अवांग सेकमाई क्षेत्रों के दो सशस्त्र समूहों के बीच कांगपोकपी जिले में टकराव को विफल कर दिया।

दंगाइयों ने IRB कर्मी के घर लगाई आग

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दंगाइयों ने थौबल जिले में एक भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) कर्मी के घर को आग लगा दी। बता दें कि हिंसा की एक अन्य घटना में पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूटने के दंगाइयों के प्रयासों को भारतीय रिजर्व बटालियन ने विफल कर दिया था।

रोक-टोक के दौरान पुलिस और दंगाइयों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान एक दंगाई की मौत भी हो गई थी। दंगाइ की पहचान 27 साल के रोनाल्डो की मौत हो गई। झड़प के दौरान अतिरिक्त 10 लोगों को चोटें आईं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बास डी लीड ने रचा इतिहास, सेंचुरी और 5 विकेटों से बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Advertisements

वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तहत जिम्बाब्वे में खेले गए सुपर-6 के मुकाबले में नीदरलैंड ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड ने अब तक उलटफेर करती आई स्कॉटलैंड को 42.5 ओवर में 4 विकेट से शिकस्त देकर वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीदरलैंड के क्वालिफाई करने के बाद इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की सभी दस टीम तय हो गई हैं।

बास डी लीड का बड़ा योगदान

मेजबान भारत समेत आठ टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थीं। अब श्रीलंका और नीदरलैंड नौवीं और दसवीं टीम बन गई हैं। नीदरलैंड की इस बड़ी जीत में उसके ऑलराउंडर बास डी लीड का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहले 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उसके बाद 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 92 गेंदों में 7 चौके-5 छक्के ठोक 123 रन कूट डाले। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बास डी लीड ने इतिहास रच दिया।

एक मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने डी लीड 

बास डी लीड वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। वह जाहिर तौर पर नीदरलैंड के लिए ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। डी लीड वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स, इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड और यूएई के रोहन मुस्तफा के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। निर्णायक मुकाबले में बास डी लीड की धमक क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर रही है।

12 साल बाद नीदरलैंड ने किया क्वालिफाई 

खास बात यह है कि नीदरलैंड ने करीब 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। 2011 के बाद यह पहली बार है कि वे 50 ओवर के विश्व कप में पहुंचे हैं। पुरुषों के एकदिवसीय विश्व कप में यह नीदरलैंड की पांचवीं उपस्थिति होगी।

 

Maruti की यह नई कार विदेशों में सुपरहिट , जानें कीमत और धाकड़ फीचर्स

Advertisements

मारुति सुजुकी की धाकड़ कार Fronx को बीते अप्रैल कंपनी ने लॉन्च किया है। लॉन्च के दो माह बाद ही इस कार की विदेशों में हाई डिमांड है। जानकारी के अनुसार इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की करीब 556 यूनिट्स का पहला बैच निर्यात किया गया है।

लैटिन अमेरिका और अफ्रीका भेजी गई

कंपनी ने मुंद्रा, मुंबई और पिपावाव बंदरगाहों से इस कार को लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका के गंतव्यों के लिए रवाना किया गया था। यह कदम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है। बता दें Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित है।

कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 

कार का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर देता है। यह इंजन 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार की लंबाई 3,995 mm ऊंचाई 1550 mm और चौड़ाई 1,765 mm है। Maruti Suzuki Fronx में फुल LED कनेक्टेड RCL लाइट हैं। कार के फ्रंट में नेक्स वेव ग्रील और क्रिस्टल ब्लॉक LED, DRL हैं।

कार में 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन

कार में 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देती है। यह इंजन 100 bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। Maruti Suzuki Fronx में डिजाइनर एलॉय व्हील दिए गए हैं।

कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक

यह दमदार कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलेगी। कार 22.89 kmpl की माइलेज देती है। कार में हेडलैंप तीन क्रिस्टल डिजाइन में है। Maruti Suzuki Fronx में 37 लीटर का फ्यूल टैंक है। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कंपनी की हैचबैक कार है।

Chandrayaan 3: भारत की अंतरिक्ष में एक और छलांग; 13 जुलाई को श्रीहरिकोटा से उड़ान भरेगा एलवीएम-3

Advertisements

भारत जल्द ही अंतरिक्ष में एक और छलांग लगाने वाला है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने घोषणा की है कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) मिशन 14 जुलाई को चंद्रमा पर लॉन्च होगा। ये अंतरिक्ष यान श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:35 बजे उड़ान भरेगा। इसके लिए इसरो ने रॉकेट जीएसएलवी-एमके3 को तैनात कर दिया है।

इसरो ने बताई लॉन्चिंग की तारीख

जानकारी के मुताबिक, इसरो ने इससे पहले कहा था कि चंद्रयान-3 मिशन 13 जुलाई को लॉन्च होगा। हालांकि तारीख में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमत के तहत ही तैयारी पर काम किया जा रहा है। इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि लॉन्च विंडो 19 जुलाई तक खुली रहेगी। यदि लॉन्च निर्धारित तिथि पर नहीं होता है तो इसे 19 तारीख तक बैक अप डेट पर ले जाया जा सकता है।

चंद्रमा पर कराई जाएगी सॉफ्ट लॉन्चिंग

हालांकि एस सोमनाथ ने भरोसा जताया है कि इस बार मिशन चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा। चंद्रयान-3 चंद्रयान श्रृंखला का तीसरा भाग है। इसके चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के बाद भारत के दूसरे प्रयास का प्रतिनिधित्व करेगा। बताया जाता है कि आज तक केवल तीन देशों ने ही वायुहीन चंद्रमा पर सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यान उतारा है।

लैंडर और रोवर के साथ जा रहा विमान

लैंडर और रोवर के साथ जा रहा यह अंतरिक्ष यान चंद्रमा की लगभग दो महीने लंबी यात्रा को तय करेगा। बताया गया है कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने पुष्टि की है कि लैंडर के पास निर्दिष्ट चंद्र स्थल पर धीरे से उतरने और रोवर को तैनात करने की क्षमता है। इसके बाद रोवर अपनी गतिशीलता के दौरान चंद्र सतह का इन-सीटू रासायनिक विश्लेषण करेगा।

दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार का ऐलान; बोले- मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं

Advertisements

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP Crisis) की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। देश भर से पार्टी की 27 इकाइयों से आए पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शरद पवार को अपना अध्यक्ष चुना है। साथ ही अजित पवार खेमे के विधायकों पर कार्यवाही की बात कही है। बैठक के बाद शरद पवार ने मीडिया को संबोधित किया।

27 राज्यों की इकाइयों के पदाधिकारी पहुंचे

एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सद्स पीसी चाको ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी, जिसमें शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है। चाको ने कहा कि पार्टी की 27 इकाइयां हैं। इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ रहने की बात कही है। किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं।

बागियों के खिलाफ कार्रवाई का अध्यक्ष को अधिकार

बैठक के बाद पीसी चाको ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले सभी 9 विधायकों को निष्कासित करने के शरद पवार के फैसले को भी मंजूरी दी है। बता दें कि बुधवार को मुंबई में शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शॉर्ट नोटिस पर दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी।

शरद पवार बोले- मुझे बहुत खुशी है

उधर, कार्यकारिणी की बैठक के बाद एनसीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है, जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकी सभी इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी। मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है।

‘जनता के साथ धोखा’ करार दिया

शरद पवार ने कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है, उससे मुझे खुशी है। जिन लोगों ने वादा करके जनता से वोट लिए और अब गलत रास्ते पर चले गए हैं। ऐसे में उन्हें जबरदस्त कीमत चुकानी होगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।

अजित पवार ने बैठक को गैर कानूनी बताया

इधर, मुंबई में भी एनसीपी के अजित पवार गुट की कार्यवाही तेज हो रही है। अजित पवार ने दिल्ली में शरद पवार गुट की ओर से बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को गैर कानूनी बताया है। उन्होंने कहा है कि मामला चुनाव आयोग में है, इसलिए किसी को भी इस तरह की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही अजित पवार ने नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई अध्यक्ष नियुक्त किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के मुख्य बिंदू

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के प्रति पूर्ण आस्था एवं विश्वास व्यक्त करती है।
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति ने श्री प्रफुल्ल पटेल, श्री सुनील तटकरे और महाराष्ट्र के 9 एनसीपी विधान सभा सदस्यों (विधायकों) को निष्कासित करने के अध्यक्ष की ओर लिए गए निर्णय को मंजूरी दे दी है, जिन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिलाया है।
  • कार्य समिति अध्यक्ष को उन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अधिकार देती है, जो पार्टी की राजनीतिक नैतिकता, दिशानिर्देशों, सिद्धांतों, नीतियों और विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं। जिनके कार्य पार्टी के हित के लिए हानिकारक हैं।
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति मणिपुर में चल रही सांप्रदायिक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मजबूती से मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है।
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक कार्यों और विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ खड़ी है।
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उन सरकारी नीतियों की निंदा करती है, जिनके परिणामस्वरूप महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है।
  • हम एकजुट विपक्ष के साथ मजबूती से खड़े हैं।

अजित पवार के ‘रिटायरमेंट’ वाले बयान पर लालू यादव बोले- राजनीति में कभी कोई रिटायर नहीं होता

Advertisements

शरद पवार के लिए अजित पवार की ‘रिटायरमेंट’ वाली टिप्पणी पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्या वह (शरद पवार) सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई बूढ़ा आदमी कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता।” बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।

विपक्षी एकता से जुड़े सवाल पर लालू यादव ने कहा कि 17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्हें (भाजपा) जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे (अजित पवार) का काम है।

लालू बोले- 2024 में विपक्षी एकता को कम से कम 300 सीटें

जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद चीफ से पूछा गया कि 2024 के चुनावों में गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा, “कम से कम 300 सीटें।” इसके अलावा जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। ऐसा होना चाहिए।”

लालू बोले- विपक्षी दलों की बैठक में बेंगलुरु जाऊंगा

इससे पहले आज लालू प्रसाद ने कहा कि वह 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं ब्लड टेस्ट समेत अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए दिल्ली जा रहा हूं। उसके बाद मैं पटना वापस आऊंगा और फिर विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाऊंगा।

बता दें कि ‘समान विचारधारा’ वाले विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।

 

सेना को सफलताः जम्मू-कश्मीर में इस साल 27 आतंकवादी ढेर, जानें पिछले साल का क्या था आंकड़ा?

Advertisements

भारतीय सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इस साल जम्मू-कश्मीर में 27 आतंकवादियों को मार गिराया है। सीआरपीएफ की ओर से बताया गया है कि सूची में आठ स्थानीय आतंकवादी, जबकि 19 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं। इन्हें इस साल 5 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में मार गिराया गया है।

साल 2022 में मार गिराए थे 187 आतंकी

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्ष 2022 में घाटी में सुरक्षा बलों ने कुल 187 आतंकवादियों को मार गिराया था। इसमें 130 स्थानीय आतंकवादी और 57 विदेशी आतंकवादी शामिल थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि पिछले वर्षों से तुलना करें तो घाटी में विदेशी आतंकवादियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। बयान के अनुसार, सीआरपीएफ ने यह भी बताया कि इस साल विभिन्न अभियानों में 16 नक्सली पकड़े गए हैं।

सेना का दावा, बदल रही है घाटी की तस्वीर

23 जून को कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया गया था। सैन्य बलों का दावा है कि नए जम्मू और कश्मीर ने आतंक को हरा दिया है। एक अविकसित और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र से देश के सबसे जीवंत स्थानों में से एक में बदल गया है।

नीदरलैंड ने कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में मारी धमाकेदार एंट्री

Advertisements

नीदरलैंड की टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर का सबसे बड़ा उलटफेर किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसने 42.5 ओवर में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ ही उसने वर्ल्ड कप में शानदार एंट्री मारी। नीदरलैंड श्रीलंका के बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है। ये उलटफेर इसलिए भी सबसे बड़ा रहा क्योंकि स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर कब्जा जमाया था। उसका टिकट लगभग फाइनल लग रहा था, लेकिन नीदरलैंड ने उसे ही शिकस्त वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।

बास डी लीड बने हीरो 

इस मैच के हीरो नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीड रहे। उन्होंने पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जमाया। डी लीड ने 92 गेंदों में 7 चौके-5 छक्के ठोक 123 रन जड़े। वहीं निचले क्रम पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 25 और साकिब जुल्फीकार ने 33 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को 42.5 ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के बाद नीदरलैंड नेट रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड से ऊपर आ गई। इसके बाद उसने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया।

इस समीकरण से किया क्वालिफाई 

नीदरलैंड को इस मैच में नेट रन रेट बेहतर करने के लिए 9 रन से कम या 48.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करनी थी। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड दोनों ने सुपर-6 में 5 में से 3 में जीत दर्ज की। इससे उनके पास 6 अंक हुए, लेकिन नीदरलैंड ने +0.160 की नेट रन रेट के साथ क्वालिफाई किया। जबकि स्कॉटलैंड +0.102 की नेट रन रेट के साथ क्वालिफाई करने से चूक गई।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version