चुनाव को लेकर नेपाल की सीमा 48 घंटे तक सील, जवान तैनात

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया में मतदान होगा। लोकसभा क्षेत्रों से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

तीसरे चरण में एनडीए समर्थित जदयू के तीन और भाजपा एवं लोजपा-आर के एक-एक प्रत्याशी व इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के तीन और भाकपा व वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा के पांच उम्मीदवार एवं 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।

तटबंध इलाके में घुड़सवार की तैनाती सुपौल लोस क्षेत्र के लिए कोसी नदी के अंदर स्थित बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा तटबंध के दियारा इलाके में घुड़सवार दस्ते से निगरानी रखी जाएगी। वहीं मधेपुरा लोकसभा के 107 बूथों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी।

दियारा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी खगड़िया के दियारा क्षेत्र में 11 ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। घुड़सवार दस्ता भी गश्त करेगा। नौ रिवर बांउड्री पर भी पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

नीतीश कुमार ने बाहुबली अनंत सिंह की खूब की प्रशंसा ! नीलम देवी की तरफ देखते हुए कहा- बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाहुबली अनंत सिंह की खूब प्रशंसा की. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के पंडारक में आयोजित चुनावी सभी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर मोकामा विधायक व बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मौजूद थी. मोकामा विधायक की तरफ देखते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इसके पति से हमारा पुराना संबंध है. बीच में थोड़ा-बहुत इधऱ-उधऱ हो गया था. अब देखिए वह साथ आ गई है. बता दें, राजद विधायक नीलम देवी हाल ही में पाला बदलकर जेडीयू-बीजेपी की तरफ आ गई हैं. सत्ता पक्ष की तरफ आते ही बेउर जेल में सजा काट रहे बाहुबली अनंत सिंह रविवार को 15 दिनों के पेरोल पर बाहर निकले हैं.

अनंत सिंह की तारीफ की…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह को जीताने की अपील की. कहा कि आपलोगों ने हमें पांच बार जीताकर संसद भेजा है. अब ललन बाबू यहां से आपके सांसद हैं. इन्होंने सबके लिए काम किया है. जाति नहीं देखा है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2015 में लालन बाबू जल संसाधन मंत्री थे .पूरे इलाके में सबसे ज्यादा काम करना शुरू किया. हम कहे कि जरा टाल क्षेत्र को जरा सा देखिए. इसके बाद खुश होकर चारों तरफ काम करना शुरू कर दिया. आप लोग याद करिए, मंत्री रहने के दौरान इस इलाके में कितना काम किए हैं. आप लोग याद रखिएगा. यह सब के लिए काम किए हैं. किसी को छोड़े हैं क्या.. किसी जात की चिंता किए हैं क्या, सबका काम किये हैं. सबके हित में काम किया है. अनंत सिंह की पत्नी और मोकाम से विधायक नीलम देवी की तरफ देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया था. अब देखिए वह आ गई है. अब वह आ गई .उनके पति क्या..उनके पति के ऊपर से भी हमारा पूरा संबंध रहा है. इधर-उधर जो हुआ था, अब खत्म हो गया है. अब वह फिर साथ हैं. हमारे पिताजी से उनके(अनंत सिंह) पिताजी का बहुत रिश्ता था, पुराना रिश्ता था, वे बहुत इज्जत करते थे.

हम दो बार इधर-उधर कर दिए थे…

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1995 से हम लोग भाजपा के साथ हैं. बीच में दो बार हम इधर-उधर कर दिए थे. हम गड़बड़ कर दिए और आप लोग देख लिए. तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कियह लोग पूरा गड़बड़ कर रहा था. माल कमाने के चक्कर में था, चुनाव के बाद तो हम जांच तो करायेंगे ही.

आईपीएस आदित्य पर चलेगा मुकदमा, पद के दुरुपयोग का आरोप

बिहार कैडर के 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा चलेगा। विधि विभाग के स्तर पर मामले की सघन समीक्षा के बाद उन पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश राज्य सरकार ने दे दिया है। फिलहाल वे जेल में बंद हैं।

उन पर गया में एसएसपी रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने, शराब तस्करों से साठगांठ रखने जैसे अन्य कई आरोप हैं। इसके अलावा तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल को फोन करवाकर नकली जज से धमकी दिलवाने का भी मामला दर्ज है।

बिहार की 5 समेत देश की 93 सीटों पर आज मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतदान होगा। वहीं, 11 राज्यों की कुल 93 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बिहार में मतदान को लेकर मतदानकर्मी सोमवार की शाम से बूथों की ओर रवाना हो गए। बूथों पर ईवीएम पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इन संसदीय क्षेत्रों से लगी भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को 48 घंटे पहले ही सील कर दी गई है। इस चरण के सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए हैं। यहां 55 हजार अर्धसैनिक बल व 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व सिपाही तैनात किए गए हैं। हर बूथ पर औसतन 1001 मतदाता मतदान करेंगे। कुल 98,60,397 मतदाता वोट देकर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

कई दिग्गज मैदान में

तीसरे चरण की वोटिंग के साथ 543 सीटों में 283 सीटों पर मतदान हो जाएगा। इसके साथ आधी से अधिक सीटों (लगभग 52) पर मतदान संपन्न हो जाएगा। गांधीनगर सीट पर अमित शाह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सोनल पटेल मैदान में हैं। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह व रोडमल नागर में मुकाबला है। गुना पर ज्योतिरादित्य सिंधिया व कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह आमने-सामने हैं। विदिशा सीट पर शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा हैं। इधर,गुजरात की 26 में 25 सीटों पर चुनाव होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट के लिए अहमदाबाद में मतदान करेंगे।

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के महारथी

सुपौल चंद्रहास चौपाल (राजद) दिलेश्वर कामत (जदयू)

मधेपुरा डॉ. कुमार चंद्रदीप (राजद) दिनेशचंद्र यादव (जदयू)

अररिया शाहनवाज (राजद) प्रदीप कुमार सिंह (भाजपा)

खगड़िया संजय कुमार (माकपा) राजेश वर्मा (लोजपा-आर)

झंझारपुर सुमन कुमार (वीआईपी) रामप्रीत मंडल (जदयू)

गुलाब यादव (बसपा)

गणित-कंप्यूटर में 100 में से 100… चार में 99, लखनऊ की कृति श्रीवास्तव ने ICSE में हासिल किया 99.4% अंक

ICSE ISC Result 2024: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) की 10वीं (आईसीएसई) व 12वीं (आईएससी) के नतीजे सोमवार (छह मई) को सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के कई धुरंधरों ने टॉप किया है। लखनऊ की कृति श्रीवास्तव ने 10वीं (आईसीएसई) की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर ए ग्रेड से अव्वल रही।

सिटी मोंटेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन-2 लखनऊ की दसवीं की छात्रा कृति ने अंग्रेजी, हिंदी समेत चार विषयों में 99 अंक पाया है और वहीं गणित व कंप्यूटर एप्लीकेशंस में 100 अंक प्राप्त किया है।

मां हैं प्रधानाचार्य और पिता हैं एडीओ ऑफिसर

कृति श्रीवास्तव की माता डॉ. दिव्या श्रीवास्तव दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ में प्रधानाचार्या हैं। वहीं इनके पिता धर्मेंद्र श्रीवास्तव अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कार्यालय लखनऊ में कार्यरत हैं।

किताबें बढ़ने की शौकीन हैं कृति

कृति को किताबें पढ़ने की शौकीन हैं। वहीं इन्हें खेल में बैडमिंटन पसंद है। इसके अलावा इन्हें गिटार बजाने का भी शौक है। कृति श्रीवास्तव का लक्ष्य देश की सर्वोच्च परीक्षा यानी सिविल सर्विसेज पास करना है।

T20 World Cup 2024 पर आतंकवाद का साया, मिली धमकी; प्रधानमंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर कीथ रॉले ने इसका खुलासा किया है। रॉले ने कहा कि खतरे से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा और प्रतिक्रिया तैयारियों पर अतिरिक्‍त प्रयास लगाया जाएगा। रॉले ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किस संस्‍था ने आतंकी हमले की धमकी दी है।

त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर कीथ रॉले ने खुलासा किया कि वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। रॉले ने कहा कि खतरे को संभालने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्‍परता पर अतिरिक्‍त प्रयास लगाया जाएगा।

पता हो कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी। इस समय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरा विशेषकर वेस्‍टइंडीज पर मंडरा रहा है, जो सुपर-8 चरण, सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा। रॉले के हवाले से त्रिनिदाद डेली एक्‍सप्रेस ने कहा, ”दुर्भाग्‍य से आतंकवाद का खतरा अपनी अनेक और विविध अभिव्यक्तियों में 21वीं सदी की दुनिया में हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है।”

रॉले ने विशेषकर किसी संस्‍था का नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस्‍लामिक स्‍टेट ने अपने प्रचार माध्‍यम से यह धमकी दी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”यह इस पृष्ठभूमि में है कि सभी राष्ट्र, हमारे क्षेत्र की तरह, जब बड़ी या कमजोर सभाओं की मेजबानी करते हैं, तो व्यक्त या निहित सभी खतरों को गंभीरता से लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्परता में अतिरिक्त प्रयास करते हैं।”

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज खतरे से निपटने को तैयार

रॉले ने कहा कि 9 स्‍थानों पर टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से वेस्‍टइंडीज के 6 स्‍थान हैं। इन पर करीब से निगरानी रखी जाएगी ताकि सुरक्षा उल्‍लंघन नहीं हो। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”यह बात सच है कि खराब एक्‍टर्स किसी भी तरह बुरा व्‍यवहार कर सकते हैं, ऐसे में सभी मौकों को पूरी तरह बंद करना मुमकिन नहीं है। हालांकि, इस खतरे से निपटने के लिए हम स्‍थानीय और क्षेत्रीय स्‍तर पर चौकन्‍ने रह सकते हैं। हम अपनी इंटेलीजेंस और अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करके देश की जनता व टूर्नामेंट के दौरान स्‍थानों को बचा सकते हैं।”

वेस्‍टइंडीज में टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले एंटीगा, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडा और त्रिनिदाद एंड टौबागो में खेले जाएंगे। अमेरिका चरण के मैच फ्लोरिडा, न्‍यूयॉर्क और टेक्‍सास में खेले जाएंगे। न्‍यूयॉर्क में 9 जून को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा।

सुरक्षा प्‍लान तैयार

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने इस मामले पर कहा कि आगामी टूर्नामेंट को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा का खास ख्‍याल रखा जा रहा है। इसे पुख्‍ता करने के लिए सभी चीजें की जा रही हैं। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्‍स ने क्रिकबज से कहा, ”हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं कि हमारे आयोजन में पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं मौजूद हैं।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है।” जब आईसीसी से इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका कदम क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के समान है।

‘लालू यादव का परिवार हो या शिबू सोरेन का, सभी लुटेरे हैं’, रांची में ED की छापेमारी पर सम्राट चौधरी का बयान

झारखंड में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पास से करोड़ों रुपये जब्त किया है. ईडी की इस कार्रवाई से बिहार की सियासत भी गरमाई हुई है. इसको लेकर बिहार में मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि झारखंड में शिबू सोरेन का परिवार और बिहार में लालू परिवार लुटेरा है और जब ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई होती है तो उनके पेट में दर्द होता है।

“लालू प्रसाद का परिवार हो, शिबू सोरेन का परिवार हो, ये सब लुटेरे हैं. ये देश को लूटने वाले हैं. इन पर जब सरकार कार्रवाई करती है तो दर्द तो होगा ही.”- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

‘भ्रष्टाचारियों पर जांच एजेंसी की कार्रवाई’: सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. झारखंड में जिस तरह से करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं, इससे उनकी पोल खुल गई है और अब यह लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जांच एजेंसी स्वतंत्र है और वह ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. उनके पास मोटी रकम भी मिल रही है।

जनता सबको देगी जवाब-सम्राट चौधरी: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता देख रही है कि कैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सभी एकजुट होकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. भ्रष्टाचार से उन्होंने जो धन कमा रखा है उसको बचाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ‘केंद्र में जो सरकार है वह कभी भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. जो कार्रवाई ईडी, सीबीआई कर रही है, उससे विपक्ष के कई नेताओं की पोल खुल रही है. जनता इन्हें जवाब देने का काम करेगी.’

 

‘मर जाओ तुम’ मोबाइल पर बात करते- करते पति ने कहा, तो गुस्से में पत्नी ने दे दी जान, वजह हैरान कर देगी

बिहार के नालंदा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नालंदा के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव में एक महिला ने पति की बात से नाराज होकर खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि घटना से पहले महिला का मोबाइल पर पति से विवाद हुआ था. मृतका की पहचान कलेंद्र कुमार की पत्नी जसमती देवी के रूप में हुई है।

पति की इस बात से नाराज थी पत्नी : घटना के संबंध में रहुई थाना क्षेत्र निजाय गांव निवासी मृतका के भाई हृदय प्रसाद ने बताया कि ससुराल वालों ने जानकारी दी कि जसमती देवी ने पति से घर खर्च को लेकर झगड़ने के बाद आत्महत्या की कोशिश की, जिसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. अस्पताल पहुंचने पर भाई ने देखा कि उसकी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है।

इलाज के दौरान महिला की मौत: जिसके कुछ देर बाद इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति परिवार के जीविकोपार्जन के लिए प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

“रविवार को पति से मोबाइल पर घर खर्च को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी. मोबाइल पर बात करते करते उसने कहा कि तुम मर जाओ. इसी बात से वो नाराज थी. सामान खरीदने का बहाना कर बाजार गई और बाजार से लौटने के बाद कमरे में सोने चली गई. काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो कमरे में देखा तो वह जमीन पर बेहोश गिरी हुई थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”- हृदय प्रसाद, भाई

“शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. परिवार वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.”- शिवम कुमार सुमन, थानाध्यक्ष

‘अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसा होगा तेजस्वी का हाल’, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बोला हमला

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा रविवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने कहा कि अगुवानी पुल मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पैसा लेकर अधिकारी को प्रमोशन देने वाले लोग बक्शे नहीं जायेंगे. चुनाव के बाद इसकी जांच कराई जाएगी।

‘दिल्ली और झारखंड सीएम जैसा होगा हाल’: विजय सिन्हा ने कहा कि इनका हाल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री जैसा ही होगा. विजय सिन्हा ने दावा किया है कि इस चुनाव में बिहार के अंदर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ये कहीं न कहीं राजद द्वारा बिहार में अराजकता, नकारात्मक वातावरण, अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षित और पोषित करने के साथ-साथ अपराधियों को टिकट देकर अपराध को फलने-फूलने का जो संकेत दिया है, उसके खिलाफ हैं, जिसका जवाब पूरी ताकत से बिहार की जनता देगी।

“राजद की मानसिकता 18 साल के सुशासन और 15 वर्ष जंगल राज के मानसिकता के बाद भी नहीं बदली है, जिसका जवाब जनता अपने वोट के माध्यम से देगी. तेजस्वी यादव बड़बोले पिता के बड़बोले पुत्र हैं, जो झूठ फैला कर भ्रम का वातावरण बना रहे हैं. जिन्होंने कहा था कि वह रोजगार के लिए चिंतित हैं, नियुक्ति के लिए चिंतित हैं. उनके जैसे लोगों के कारण बिहार के लोग बेरोजगार हो गए.”- विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार

अगुवानी पुल को लेकर साधा निशाना: विजय सिन्हा ने कहा कि जिसने अगुवानी पुल में गड़बड़ी की, उसपर कारवाई होनी चाहिए थी. पुल निर्माण में माल लेकर लिपापोती करने की शिकायत मिली है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराएंगे. चुनाव के बाद अकूत संपत्ति बनाने वालों को नहीं बक्सा नहीं जाएगा. जिसने भी जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है, उसकी दुर्दशा तय है।

‘चपरासी क्वार्टर में रहने वाले महलों के राजा बन गए’: वहीं तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी को झुट्ठा पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा झूठे वादे करने के सवाल के जवाब में विजय सिन्हा ने कहा की ये राजा हरिश्चंद्र के खानदान के हैं, उनके बारे में लोग कहते हैं कि चपरासी क्वार्टर में रहने वाले महलों के राजा बन गए. जो प्रधानमंत्री के लिए शब्दों की मर्यादा का ख्याल तक नहीं करते।

“इनके द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर जिन शब्दों का उपयोग किया जाता है, जिससे पता चलता है कि इनके पास शब्दों की मर्यादा नहीं है. पीएचडी विभाग में उन्होंने 1100 टेंडर को एक साथ रद्द करने का काम किया है, इतना ही नहीं बालू माफिया पर पूरी तरीके से शिकंजा कसने का आदेश भी उनके द्वारा दिया गया है.”- विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार

खबर वही जो है सही

Exit mobile version