स्कूल निरीक्षण के दौरान उपस्थिति के साथ फोटो डालना होगा

Advertisements

भागलपुर : अब स्कूल निरीक्षण के दौरान कर्मी जिस स्कूल का निरीक्षण करेंगे वहां के शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालय में मौजूद शिक्षकों की तस्वीर भी डालनी होगी। इसके ऑनलाइन इंट्री के लिए लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है। इसकी जानकारी देने को जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें जिले के सभी डीपीएम, बीपीएम, डाटा इंट्री ऑपरेटर व एमडीएम ऑपरेटर मौजूद रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में स्कूल निरीक्षण व ई शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री में गति लाने पर जोर दिया गया।

भागलपुर एयरपोर्ट की बाउंड्री का निर्माण 85 प्रतिशत पूरा

Advertisements

भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में जिलास्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, बुडको, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआई, भवन निर्माण विभाग, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, पीएचईडी, स्मार्ट सिटी, लघु सिंचाई विभाग, एसबीपीडीसीएल के लंबित कार्यों की समीक्षा की गई एवं संबंधित विभाग को उनकी समस्या के निराकरण का निर्देश दिया गया।

बैठक में मौजूद स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि ने बताया कि एयरपोर्ट की बाउंड्री का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो गया है।

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सालों बाद अधीक्षक नर्सिंग तैनात

Advertisements

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में कई सालों से खाली चल रहे अधीक्षक नर्सिंग एवं उपाधीक्षक नर्सिंग पद पर तैनाती करते हुए अस्पताल प्रशासन ने आदेश भी निकाल दिया कि नर्सिंग अधीक्षक के अंडर में मैट्रन व सहायक मैट्रन को काम करना होगा। वहीं इस कार्यालय में तैनात जूनियर नर्सों को हटाकर उन्हें वार्डों में मरीजों की सेवा कराई जाएगी और उनके जगह पर सीनियर नर्स की तैनाती होगी।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मायागंज अस्पताल की अधीक्षक नर्सिंग रीवा कुमारी को बनाया गया है। जबकि उप अधीक्षक नर्सिंग पद रीता कुमारी व नीलम कुमारी को बैठाया गया है। साथ ही मौजूदा मैट्रन व डिप्टी मैट्रन को अब इन पदाधिकारियों के अंडर में काम करना होगा। साथ ही इस कार्यालय में तैनात जूनियर नर्सों को यहां से हटाकर उन्हें अब वार्डों में ड्यूटी कराई जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार की माने तो अब अस्पताल के विभिन्न विभागों में सिस्टर इंचार्ज की कमान संभाल रही जूनियर नर्सों को उनके पद से हटाया जाएगा।

झारखंड के मंत्री का पीएस और उसका नौकर गिरफ्तार

Advertisements

झारखंड में 35.23 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल और उनके सेवक जहांगीर को ईडी ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। पीएमएलए कोर्ट उनकी छह दिन की रिमांड मंजूर की है।

मनी लाउंड्रिंग में गिरफ्तार संजीव लाल एवं जहांगीर को मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पीएमएल के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने कहा कि इस मामले में टेंडर कमीशन की राशि और कहां-कहां पहुंची। इसके लिए पूछताछ जरूरी है। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के मनी लाउंड्रिंग से जुड़े केस में ईडी ने मंत्री आलमगीर के ओएसडी संजीव लाल, उनके सेवक जहांगीर समेत अन्य करीबियों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बालू माफिया समेत तीन पर चार्जशीट,बालू खनन से अवैध कमाई मामले में घेराबंदी

Advertisements

बेऊर जेल में बंद बालू कारोबारी सुभाष प्रसाद यादव समेत तीन के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएल एक्ट) के तहत ईडी ने मंगलवार को चार्जशीट दायर की। पटना स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट में दायर चार्जशीट में ईडी ने सुभाष यादव और उनकी कंपनी मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह और ब्राडसन कंपनी के पूर्व निदेशक कृष्ण मोहन सिंह को भी अभियुक्त बनाया है।

गौरतलब है कि अवैध बालू कारोबार मामले में ईडी ने दानापुर के दीघा के रहने वाले सुभाष यादव के बालू कारोबार का हिसाब-किताब रखने वाले जितेन्द्र कुमार सिंह और ब्राडसन कंपनी के निदेशक कृष्ण मोहन सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में पटना, सारण, अरवल समेत बिहार के अन्य स्थान पर गड़बड़ी के मामले सामने आए थे। जांच के दौरान सरकारी चालान दिए बगैर अवैध तरीके से करोड़ों के बालू कारोबार का खुलासा हुआ। यह सबकुछ ब्राडसन कंपनी को मिले बालू खनन के टेंडर की आड़ में किया गया।

सात माह बिना चालान हुआ था बालू खनन जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वर्ष 2020 के फरवरी से लेकर अगस्त तक 7 महीने में बिना सरकारी चालान के बालू का अवैध कारोबार होता रहा। इससे सरकार को 83 करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपए की राजस्व की क्षति हुई।

दो मामले, आठ अभियुक्त

बिहार में बालू के अवैध कारोबार के मामले में ईडी ने दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं। वर्ष 2023 में दर्ज मामले में एमएलसी राधा चरण सेठ, मिथिलेश सिंह, बबन सिंह, सुरेन्द्र कुमार जिंदल और राधाचरण के बेटे कन्हैया प्रसाद और ब्राडसन कंपनी को आरोपी बनाया गया। दूसरे मामले में सुभाष यादव, जितेन्द्र कुमार और कृष्ण मोहन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। ईडी ने अबतक आठ लोगों को अभियुक्त बनाया है।

अवैध कमाई से खरीदी जमीन

सुभाष प्रसाद यादव के कहने पर उनके कर्मचारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने एक कंपनी की जमीन खरीदने के लिए नकद में 20 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। इसमे 2.2 करोड़ रुपए किसी गुड्डू, 50-50 लाख रुपए अंकित या ओमकार और 50 लाख रुपए उपेन्द्र जी नामक शख्स ने नगद दिए थे। इस बात का खुलासा जितेन्द्र कुमार ने ईडी की पूछताछ में किया है। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि सुभाष प्रसाद यादव ने मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कार्यालय कोईलवर में खोल रखा था। इसी कंपनी में जितेन्द्र कुमार सिंह पिछले 20 वर्षों से काम करता था। बालू का पूरा हिसाब-किताब वही देखता था। इसी कंपनी में ब्राडसन कंपनी के सिंडिकेट का पैसा भी जमा होता था। अरवल बालू घाट के खनन के काम की देख-रेख भी जितेन्द्र के ही जिम्मे थी।

तेजस्वी के बयान से सहमे अतिपिछड़ा : राजीव रंजन

Advertisements

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव के कर्पूरी मॉडल को फिर से लागू करने के बयान से बिहार में हड़कंप मच गया है। विशेषकर अतिपिछड़ा समाज सहम गया है। उन्हें डर है कि नीतीश सरकार में मिले लाभ से वे वंचित न हो जाएं। दुबारा उन्हें राजद के जंगलराज वाली स्थितियों का सामना न करना पड़ जाए।

श्री रंजन ने कहा कि राजद का एजेंडा शुरू से ही अतिपिछड़ा समाज को अपना गुलाम बना कर रखने का रहा है। उनके जंगलराज की सबसे अधिक मार अतिपिछड़ा समाज को ही झेलनी पड़ी है। इन्हीं के खेतों को उस समय आग के हवाले कर दिया जाता था और उस समय होने वाले नरसंहारों का दंश भी सबसे अधिक इसी समाज ने सहा है। इन्हीं वजहों से सर्वाधिक पलायन भी अतिपिछड़ा समाज में ही हुआ था। मंगलवार को खेमनीचक में पूजन कार्यक्रम के दौरान अतिपिछड़ा समाज की दर्जनों महिलाओं ने राजीव रंजन से मुलाकात कर तेजस्वी यादव के बयान पर आक्रोश जताया।

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान : हारेगा एनडीए, हराएगी जनता

Advertisements

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की हारेगा एनडीए , हराएगी जनता, मूड यही है देश का। तीसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में मतदान शुरू होने के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने ट्वीट किया।तेजस्वी ने कहा कि आज तीसरे चरण की सभी सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों एवं मित्रों के मतदान की भी ज़म्मिेदारी उठाएं। आपका कीमती वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर नफरत व झूठ को हराएं तथा संविधान और आरक्षण को बचाएं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कमर के बढ़ते दर्द को लेकर सोमवार की देर शाम को आईजीआईएमएस पटना में जांच और इलाज कराया। वे फिलहाल दर्द निवारक दवा लेकर चुनाव प्रचार में गए हैं। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में एमआरआई करवाया। उनके स्पाइनल सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है जो पिछले चार दिन में असहनीय रूप से अधिक बढ़ गया है। तीसरे चरण के चुनाव तक वह 109 सभाएं कर चुके हैं। कभी मंच अथवा हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते अथवा किसी उबड़-खाबड़ जगह पर पैर का असंतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है। अभी वो दर्द निवारक दवाएं और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे हैं। शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है।

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया

Advertisements

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार देर रात अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी के साथ ही नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से भी हटा दिया।उन्होंने स्वयं एक्स पर कहा,पूर्ण परिपक्वता आने तक उन्हें इन दोनों जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। गौर हो कि आकाश ने सीतापुर में 28 अप्रैल को भाजपा पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था, जिसके चलते उन पर एफआईआर हुई थी।

मायावती ने मंगलवार को देर रात अपने ट्वीट में लिखा, “विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने ख़ुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है.’’

उन्होंने लिखा, “इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम ज़िम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है. जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी ज़िम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे.”

सवाल ये है कि मायावती ने ऐसे वक़्त पर ये कदम क्यों उठाया, जब लोकसभा चुनाव के चार चरण बाकी हैं.

वो भी पार्टी के स्टार प्रचार आकाश आनंद के ख़िलाफ़ जिन्होंने पिछले कुछ समय से अपनी रैलियों से बीएसपी को मतदाताओं के बीच काफ़ी चर्चा में ला दिया था.

हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायक सरकार से हटे

Advertisements

हरियाणा में मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका लगा। राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया।

इनमें विधायक सोमवीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर शामिल हैं। इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया। कांग्रेस ने कहा, सरकार अल्पमत में आ गई, सीएम इस्तीफा देकर चुनाव करवाएं।

बता दें कि चौथे विधायक के रूप में राकेश दौलताबाद के भी कांग्रेस खेमें में शामिल होने की खबर थी, लेकिन वह रोहतक में होने वाली प्रेस वार्ता में नहीं शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद जेजेपी ने सरकार से समर्थन वापिस ले लिया था। इसके बाद भाजपा ने सारकार चेहरा बदल दिया। नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सैनी ने शपथ ली। विधानसभा में बहुमत हांसिल करने के लिए भाजपा को 46 विधायक चाहिए थे, लेकिन भाजपा के पास 40 थे। इसके बाद रणजीत चौटाला सहित 4 निर्दलीय विधायकों के साथ समर्थन से नायब सैनी बहुमत हांसिल करने में शफल हुए थे।

 

लेकिन अब तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। ऐसी चर्चा है कि निर्दलीय विधायकों को मंत्रीपद की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जिससे नाराज विधायकों ने अपना समर्थन भाजपा सरकार से वापिस ले लिया।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version