भीषण गर्मी के बीच राहत वाली खबर, बिहार के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

पटना. बिहार में भीषण गर्मी का कहर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है, वहीं तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए इन जिलों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. दूसरी ओर राजधानी पटना में भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से हीट वेव और लू के प्रकोप की जानकारी साझा किए जाने के बीच लोग राहत की तारीख के बारे में भी जानना चाहते हैं. तो आइये आम लोगों के लिए अच्छी खबर हम ले आए हैं जिसकी जानकारी आगे दी गई है.

हालांकि, उससे पहले यह जान लेते हैं कि पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा में रेड अलर्ट के साथ वो कौन-कौन से जिले हैं जहां के लिए प्रचंड गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को पटना, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका समेत 12 जिले में कुछ स्थानों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिहार के शेष सभी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना तो नहीं है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आने वाले कुछ दिनों में ही बिहार के कुछ जिलों के मौसम में बदलाव होगा.

3 मई तक का पूर्वानुमान, मौसम में बदलाव की तारीख

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आगामी तीन मई तक लगातार लू चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि तीन मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के तापमान में कुछ कमी दर्ज होने की संभावना है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आगामी 4, 5 और 6 मई को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार हैं. ऐसे में इन जिलों में लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम के इस बदलाव का असर बिहार के शेष जिलों में थोड़ा बहुत पड़ सकता है और तापमान में कुछ कमी आ सकती है.

इन जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही

बता दें कि मंगलवार को बिहार के 18 जिलों में जबरदस्त गर्मी पड़ती रही. भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा और खगड़िया सहित छह जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही. खास बात यह कि यहां उच्चतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गर्म दिन और लू चलने की आशंका को देखते हुए किसान अपने कृषि कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक न करें और इस गर्म मौसम में अपने मवेशियों को घने पेड़ों की छाया में या फिर शेड्स में बांधें.

भागलपुर में नए टर्मिनल से चलेगी विक्रमशिला व लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

कोलकाता, बनारस व पटना की तर्ज पर अब भागलपुर में भी अलग-अलग जगहों से ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्टेशन पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विक्रमशिला, लोकमान्य तिलक (एलटीटी), अमरनाथ, भागलपुर-सूरत व अजमेर एक्सप्रेस को नए टर्मिनल से चलाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, दूसरी जगहों से चलने वाली और भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को पहले की तरह ही जंक्शन से चलाने की योजना है। लोकल स्तर पर चलने वाली डेमू, मेमू और इंटरसिटी स्तर की ट्रेनें भी भागलपुर जंक्शन से ही चलेंगी।

फिलहाल, अभी जो प्लेटफॉर्म है उनमें एक, चार व पांच ही लंबी ट्रेनों के संचालन के लिए उपयोगी है। प्लेटफॉर्म संख्या तीन व छह छोटी ट्रेनों के लिए है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, सभी ट्रेनों को एलएचबी कोच में अपग्रेड किया जा रहा है। आइसीएफ कोच के साथ चलने वाली भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ को एलएचबी में अपग्रेड कर भी दिया गया है।

जरूरत को देखते हुए मुख्य स्टेशन के अलावा शहर में ट्रेनों के लिए एक नए टर्मिनल को विकसित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। नए टर्मिनल पर चार प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। चारों प्लेटफार्म 24 एलएचबी कोच की क्षमता वाले बनेंगे।

बड़े शहरों में यात्रियों की सुविधा के लिए दो या उससे ज्यादा स्टेशनों का विकल्प है। सीढ़ियों को चौड़ा कराने के लिए भी निरीक्षण कराया गया है। दो-तीन विकल्प हैं, जो बेहतर होगा उसे कराया जाएगा। नए टर्मिनल से आरिजेनेटिंग ट्रेनों को चलाया जाएगा। – विकास चौबे, डीआरएम मालदा

दिल्ली के तीन स्कूलों में बम होने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है.

दिल्ली और NCR के 3 स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की कॉल मिली है. दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी मिली है. इसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया.

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है. बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के परिसर को खाली कर दिया है.

इसके अलावा डीसीपी द्वारका में भी बम का ईमेल मिला है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है. पुलिस की टीम सर्च कर रही है. यह मेल रात के वक्त स्कूल को आया था.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कई स्कूलों को इस तरह का मेल आया है जिसमें कहा गया है कि स्कूल परिसर में बम है. हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस सभी जगहों पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि फरवरी में, आरके पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह निकली थी.

चाचा नेहरू अस्पताल में भी बम होने का मिला था मेल

बता दें कि दिल्ली के गांधी नगर में स्थिति में भी इससे पहले मंगलवार को बम होने का ईमेल मिला था. ईमेल मिलते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. जिसके बाद अस्पताल परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था और पुलिस द्वारा परिसर की जांच की गई थी. हालांकि, पुलिस को अस्पताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

भाजपा जनहित के मुद्दों पर नहीं करती चर्चा : मनोज झा

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने कहा कि भाजपा नौकरी और जनहित के मुद्दों पर अपने चुनावी अभियान में कोई चर्चा नहीं कर रही है। भोजन की थाली, रोजगार और सौहार्द पर वोट क्यों नहीं मांगती है। वह लोगों को हक और अधिकार देने के प्रति चिंतित क्यों नहीं है।

मनोज झा मंगलवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 में जनता से जो वादे किए थे, उनको पूरा करने की जगह जनता को बरगलाने का काम किया है। पीएम अपने 10 वर्षों के कार्यकाल पर कोई चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी के घोषणा पत्र को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं। महिलाओं के सम्मान को लेकर भाजपा की क्या सोच है, यह कर्नाटक मामले में जाहिर हो गयी है।

इस अवसर पर एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, उपेंद्र चंद्रवंशी समेत अन्य मौजूद थे।

सरकार बनी तो निषाद आरक्षण लाएंगे मुकेश सहनी

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। उसे बचाने के लिए इंडी गठबंधन को मजबूत करना होगा। 10 साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है, फिर भी मंडल कमीशन नहीं लाया जा सका। इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वह निषाद आरक्षण लाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम विरोधी नहीं, जनता की आवाज हैं। कहा कि एनडीए की सरकार अमीरों की सरकार है।

तीसरी सक्षमता बाद ही शिक्षकों की पदस्थापना होगी

पहली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को नये स्कूलों में पदस्थापन के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में लागू आचार संहिता के कारण शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया रुकी हुई है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग की तैयारी है कि तीन सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद ही शिक्षकों का पदस्थापन कार्य किया जाये। ताकि, अधिक-से-अधिक शिक्षकों का एक साथ पदस्थापन हो। इसको लेकर उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है, जिसपर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि दूसरी सक्षमता परीक्षा के लिए नियोजित शिक्षकों से आवेदन की मांग भी की गयी है, जिसकी अंतिम तारीख चार मई है। नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए पांच मौके दिये जाने हैं। इनमें तीन परीक्षाएं ऑनलाई तो दो लिखित होंगी। चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही आचार संहिता समाप्त हो जाएगा। पहली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को नये सिरे से पदस्थापन के लिए काउंसिलिंग होनी थी। इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गयी थी, जो नहीं मिली।

इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि तीन सक्षमता परीक्षा मिलाकर कुल जितने शिक्षक उत्तीर्ण होंगे, उनका काउंसिलिंग कराकर नये स्कूल में पदस्थापित किया जाएगा। तीन सक्षमता परीक्षा के बाद स्कूल में पदस्थापन करने से अधिकतम शिक्षक इसके दायरे में आएंगे। इससे एक साथ ज्यादा-से-ज्यादा स्कूलों में नये सिरे से शिक्षकों का पदस्थापन हो सकेगा। वर्तमान में आचार संहिता लागू है, जिसके बीच में परीक्षाओं के आयोजन की तेजी से तैयारी चल रही है।

पहली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 87 हजार शिक्षकों का पदस्थापन अभी रुका हुआ है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को उनके प्राप्तांकों के आधार पर मनपसंद जिला आवंटित किया गया है। आवंटित जिले के स्कूल में ही इनका पदस्थापन होगा। इसके लिए राज्यभर में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की विषयवार रिक्ति तैयार की जा रही है। इसको लेकर विभाग ने जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। जिलों से प्राप्त रिक्त पदों की सूची विभाग के सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। नये स्कूल में योगदान करने के बाद ही नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी शिक्षकों की तर्ज पर उन्हें सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। मालूम हो कि राज्य में तीन लाख से अधिक नियोजित शिक्षक हैं।

तेजस्वी के उतरते मंच टूटा, कई चोटिल

मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच से उतरने बाद आशीर्वाद सभा के मंच पर भगदड़ मच गयी। इससे मंच टूट गया और कई लोग कूदकर भागे। इसमें कुर्सियों टूटी और कुछ स्थानीय नेता चोटिल भी हुए।

बाद में राजद के एक विधायक ने लोगों को शांत किया। भगदड़ मचने के वक्त तेजस्वी कार में बैठ चुके थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस की दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस पर प्रदेश और देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों के शुभकामनाएं दी है। मंगलवार को उन्होंने कहा है कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी श्रमिकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता को बढ़ाने में श्रमिकों की मेहनत और उनकी ताकत की बड़ी भूमिका रही है और आगे भी रहेगी। श्रमिकों के क्षमतावर्द्धन और उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उन्हें सबल और सक्षम बनाने की दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है।

तेजस्वी यादव का बयान : बिना सत्ता बदले बिहार का विकास नहीं हो सकता

देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मोदी सरकार को हराना होगा। देश में गरीबी, बेरोजगारी व पलायन रोकने में भाजपा सरकार नाकामयाब रही है। रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे हैं लेकिन बिहार में केन्द्र की मोदी सरकार कोई कारखाना नहीं लगवा सकी। सरकार में आए तो 15 अगस्त को एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे। मंगलवार को इंडी महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामांकन सह जन आशीर्वाद सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने उक्त बातें कहीं।

झंझारपुर से वीआईपी प्रत्याशी सुमन कुमार, मधुबनी से राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी, दरभंगा से राजद प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में रहिका मवि के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता लगातार 10 वर्षों से एनडीए को समर्थन देकर देख लिया है। अब सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है। बिना सत्ता परिवर्तन किये बिहार का विकास नहीं हो सकता है। तेजस्वी ने दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये चुनावी भाषण का टेप सुनाकर लोगों को राजग सरकार के खिलाफ मतदान करने की अपील की। मोदी के भाषण को जुमला बताते हुए लोगों को आगाह किया कि केवल हिन्दू-मुस्लिम कहकर नागपुरिया तिलिस्म का सहारा भाजपा सरकार ले रही है।

सीतामढ़ी के डुमरा हवाई फील्ड में आयोजित राजद प्रत्याशी अर्जुन राय की नामांकन सभा में तेजस्वी ने कहा कि महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी देश के मुख्य मुद्दे हैं। सरकार इन मुद्दों से कोसों दूर है। सरकार इन मुद्दों को दबाने में लगी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके गठबंधन की सरकार बनी तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। गैस सिलेंडर पांच सौ में मिलेगा। कंपनीबाग स्थित मुजफ्फरपुर क्लब परिसर में इंडी गठबंधन के वैशाली से राजद प्रत्याशी डॉ. विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद के नामांकन को लेकर आयोजित आशीर्वाद सभा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि सरकार में आए तो 15 अगस्त को एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version